Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने पंचायती राज मंत्री को सौंपा मांग पत्र…

अगली कैबिनेट में मामले को प्रमुखता से उठाने का मंत्री ने दिया आश्वासन.. कर्मचारी गदगद
पडोह।
जिला परिषद कैडर के कर्मचारी- अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला और अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा। जानकारी देते हुए जिला परिषद कैडर कर्मचारी यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष संजय सैन ने बताया कि जिला परिषद कैडर में विकास खंड कार्यालयों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता तकनीकी सहायक पंचायत सचिव आदि कर्मचारी अधिकारी को शामिल किया गया है। जिस कारण यह वर्ग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जो पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलती हैं।

उन्होंने बताया कि यूनियन की यह मांग है की जिला परिषद कैडर के समस्त कर्मचारी- अधिकारी वर्ग को पंचायती राज विभाग में समाहित किया जाए। जिससे उनको सभी प्रकार के लाभ मिल सके और उनका भविष्य उज्जवल हो सके। सैन ने बताया कि मंत्री महोदय ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और यह कहकर आश्वस्त किया कि आगामी हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में हमारी मांग को एजेंडे में शामिल करते हुए शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  जोगिंद्रनगर में सड़क किनारे लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप

सैन ने बताया कि इससे पहले एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम जी को अपनी मांगों से अवगत करवा चुके हैं। आज की मंत्री वार्ता से ये कर्मचारी- अधिकारी गदगद हुए हैं। अब इन्हें उम्मीद ही नहीं विश्वास होने लगा है कि जल्द ही उनकी मांगे पूरी होगी और वे मुख्यमंत्री व मंत्री महोदय के प्रति आभार विशेष धन्यवाद व्यक्त करेंगे। बताते चलें कि ज़िला परिषद कैडर के ये सभी अधिकारी व कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इनकी मांगे पूरी होगी। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के महासचिव किशनचंद सहित कनिष्ठ अभियंता नवीन, कश्मीर, निर्मला किशोरी लाल चंद्रलेखा कौशल्या सहित बहुत से तकनीकी सहायक भी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News : सुन्दरनगर में HRTC चालकों व परिचालकों त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न, रखी यह मांगे
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment