Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में पंचायत तकनीकी सहायकों के भरे जाएंगे 1205 पद

HP Job Alert Hamirpur News: सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय में होंगे आयोजित

शिमला|
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर के तकनीकी सहायकों के 124 पद सृजित किए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे। जिलावार पद आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की इस संबंध में जारी अधिसूचना सोमवार को राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। प्रदेश की 3,615 पंचायतों में 1,205 तकनीकी सहायक भर्ती होंगे।

जिला बिलासपुर की 176 में 59 तकनीकी सहायकों की तैनाती होगी। इसी तरह चंबा की 309 पंचायतों में 103, हमीरपुर की 248 पंचायतों में 82, कांगड़ा की 814 पंचायतों में 271, किन्नौर की 73 पंचायतों में 24, कुल्लू की 235 पंचायतों में 76, लाहौल-स्पीति की 45 पंचायतों में 15, मंडी जिले की 559 पंचायतों में 187, शिमला की 412 पंचायतों में 137, सिरमौर की 259 पंचायतों में 87, सोलन की 240 पंचायतों में 81 और ऊना जिले की 245 पंचायतों में 81 तकनीकी सहायकों की भर्ती होगी।

इसे भी पढ़ें:  HP Police Constable Recruitment 2023- 24: हिमाचल पुलिस करेगी 1226 पदों के लिए भर्ती, विधानसभा सत्र के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment