Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान सीजेआई यूयू ललित ने आज यानी मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत 50वें मुख्य न्यायधीश होंगे।

बता दें कि कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्‌ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी। परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।

दरअसल, चीफ जस्टिस यूयू ललित इस साल 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस यूयू ललित केवल 74 दिनों तक इस पद पर रहेंगे। पूर्व सीजेआइ एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल केवल ढाई महीने का है जबिक इससे पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Blinkit Stops 10 Minute Delivery: Blinkit अब 10 मिनट में सामान नहीं देगा, सरकार ने टाइम लिमिट की शर्त हटाई

वहीं अगर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अगर सीजेआइ बन जाते हैं तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वे 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्ति होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल