Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आर .के. इंटरनेशनल स्कूल नवाही में वार्षिकोत्सव की धूम

– प्रोफेसर मंजू जयतका और हिमाचल प्रदेश कॉर्फबॉल संघ के अध्यक्ष बी आर सुमन ने मेधावी छात्रो की पुरस्कृत,

सरकाघाट 17 दिसम्बर
शनिवार को आर .के .इंटरनेशनल स्कूल नवाही के प्रांगण में वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया
जिसमें सोलन शूलीनी विश्वविद्यालय के निर्देशक प्रोफेसर मंजू जयतका ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस वार्षिकोत्सव की थीम( विषय वस्तु )थी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत पेश किए गए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई इसके बाद संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए नाटक प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने श्लोक आचरण, लोकगीत ,पहाड़ी नाटी ,नृत्य, हिंदी नाटक, देश भक्ति गीत तथा स्वतंत्रता सेनानियों का भव्य मंचन प्रस्तुत किया। सभी गतिविधियां रोमांटिक एवम आकर्षित थी।

इसे भी पढ़ें:  सरकाघाट के भटोह गांव में आग की भेंट चढ़ी 3 गौशालाएं, 2 परिवारों को लाखों का नुकसान

इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य एस के शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर उनका उत्साहबर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस रही है अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों पर नजर रखें कहा कि आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है ।इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें:  Agniveer Bharti: अग्निवीरों की भर्ती 18 से 24 नवंबर तक पड्डल ग्राउंड मंडी में होगी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल