Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

PM मोदी ने तेलंगाना के नेता की तारीफ की

[ad_1]

BJP National Executive Meet: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष की जमकर तारीफ की। तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकर्षण का केंद्र थे। पीएम मोदी ने बंदी संजय की ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ की प्रशंसा की और सभी राज्यों से उनकी यात्रा से सीखने को कहा।

भाजपा के एक महत्वपूर्ण सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन बंदी संजय ने प्रजा संग्राम यात्रा पर प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति लगभग 1 घंटे तक चली, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने रणनीतिक योजना बनाई और लगातार बाधाओं के बावजूद उन्होंने इस यात्रा को कैसे पूरा किया। इस दौरान उन्होंने आगे की योजनाओं के बारे में भी बताया।

इसे भी पढ़ें:  4 साल में 13 हजार से छात्रों ने की आत्महत्या, अब UGC ने जारी की ये गाइडलाइन

Telangana BJP State President Bandi Sanjay at the BJP National Executive meet, New Delhi (Photo/Twitter)

हिंदी में दे रहे थे प्रजेंटेशन, पीएम ने कहा- तेलुगु में बोलिए

बंदी संजय ने हिंदी भाषा में प्रस्तुति शुरू की लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें तेलुगु भाषा में प्रस्तुति देने को कहा। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी समझ रहे थे कि संजय बंदी इस प्रस्तुति को अपनी भाषा में बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नहीं चाहते कि भाषा कोई अवरोध पैदा करे। बता दें कि बंदी संजय के प्रेजेंटेशन का हिंदी अनुवाद बाद में तेलंगाना भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने किया।

प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर विशेष ध्यान देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वसुंधरा राजे और रमन सिंह दोनों ने प्रजा संग्राम यात्रा के सभी पहलुओं पर बंदी संजय से समझने और सीखने की कोशिश की। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें:  23 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

पांच चरणों में पूरी हुई बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा

प्रजा संग्राम यात्रा की प्रस्तुति में बंदी संजय ने कहा कि यात्रा पांच चरणों में हुई। लोगों से संवाद के लिए अब तक 116 दिनों में 6 लोकसभा क्षेत्रों, 11 विधानसभा क्षेत्रों और 18 जिलों में जनसभाएं, मंदिर भ्रमण, समूह सभाएं, बड़ी जनसभाएं और प्रमुख मुद्दा आधारित बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइट से 9,776 लोग जुड़े, जबकि लोगों के जुड़ने के लिए 42,940 मिस्ड कॉल मिलीं। सूत्रों के मुताबिक बंदी संजय जल्द ही बस यात्रा शुरू करेंगे।

यात्रा के असर के बारे में भी बंदी संजय ने दी जानकारी

प्रजा संग्राम यात्रा का असर बताते हुए बंदी संजय ने कहा कि इस यात्रा का इतना असर हुआ है कि अब तेलंगाना में बीजेपी की लहर दिख रही है। बंदी संजय ने दावा किया, “लोगों ने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। यात्रा के कारण, टीआरएस सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर स्थापित हो गई है।”

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर ED की छापेमारी

बंदी संजय ने आगे कहा कि यात्रा ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया है और लोगों को एहसास हुआ है कि बीजेपी टीआरएस का विकल्प है। भारी जनसभाओं ने खासकर गांवों में भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास और उत्साह को बढ़ाया है। बंदी संजय ने दावा किया कि जाति आधारित यात्रा ने भी सभी जाति समूहों को यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा हमेशा उनके प्रति उदार है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल