Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अगले 72 घंटे इन राज्यों के लिए भारी, होगी आफत की बारिश, जानें IMD का अलर्ट

[ad_1]

Weather Today: जनवरी का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव है लेकिन अभी भी उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। कई जगहों पर तो अभी भी हाड़ कंपा देने वाले ठंड अपना कहर बरपा रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) के मानें तो अभी ठंड का ये दौर जारी रहने वाला है और लोगों से फिलहाल इससे राहत के आसार नहीं के बराबर हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। एमआईडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज और 25 जनवरी को तेज बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 26 जनवरी तक गरज के साथ बरसात की संभावना है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत कई जगहों पर सुबह और रात के समय घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  AAI चेयरमैन का बड़ा ऐलान, इन तीन हवाईअड्डों पर लागू होगी Digi Yatra

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि आज गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 24 जनवरी से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी तेज होगी और 24 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों को कवर कर सकती है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है। जबकि तमिलनाडु और केरल में भी वर्षा की संभावना है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment