Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सभी तरह के लोन होंगे महंगे, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

[ad_1]

Repo Rate: अब आपका होम लोन, कार लोन सहित सभी तरह का लोन महंगा हो जाएगा। हालांकि अगर आपके पास बचत है तो एफडी पर ब्याज दर भी ज्यादा मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने आज रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25% का इजाफा कर दिया है। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। आरबीआई का कहना है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ये जरूरी था

RBI गवर्नर बोले- महंगाई कंट्रोल करने के लिए ये जरूरी था

मोनिट्री पॉलिसी कमेटी की तीन दिनों की बैठक आज समाप्त हो गई। एमपीसी के 6 सदस्यों में 4 सदस्यों ने रेपो रेट बढ़ाने की वकालत की थी। इसके साथ ही आज लागातार छठवीं बार रेपो रेट में बढ़ोत्तरी हो गई। इससे होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। हालांकि FD पर अब ज्यादा ब्याज दरें ज्यादा मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें:  अर्जेटीना YPF के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को भेंट की मेसी की जर्सी

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी था, क्योंकि दाम स्थिर रखना आरबीआई की पहली प्राथमिकता है।

2023 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

1 अगस्‍त 2018 के बाद रेपो रेट की सबसे ऊंची दर अभी है, तब भी रेपो रेट 6.50% फीसदी था। लेकिन अच्छी बात ये है कि वित्तीय वर्ष 2023 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है। जबकि 2024 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें:  देश में 24 घंटों में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए

मार्केट के जानकार सुनील शाह कहते हैं कि बाजार को पहले से उम्मीद थी कि रेपो रेट बढ़ेगा, इसलिए क्रेडिट पॉलिसी घोषित होने के बाद बाजार और ऊपर ही चढ़ा। शायद गवर्नर ने जो बातें कही उसपर बाजार ने भरोसा किया।

वित्तीय 2023 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान है जो पहले 6.7% थी। 2024 में महंगाई दर 5.6% रहने का अनुमान है। ग्रामीण इकोनॉमी में सुधार के आसार हैं। लेकिन कमजोर ग्लोबल डिमांड से चिंता बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Opening: दो दिनों के गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, आज के टॉप गेनर अदानी इंटरप्राइजेज तो पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन पर दवाब

इसे भी पढ़ें:  HP News: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुक्खू सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी वरिष्ठ वकीलों की फौज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment