Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हाथ से जाने ना दें मौका, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 50% तक छूट!

[ad_1]

Amazon Fab Phones Fest: क्या आप सस्ते में स्मार्टफोन या फिर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो फिर अमेजन फैब फोन्स फेस्ट का फायदा क्यों नहीं उठाते हैं? 11 फरवरी से अमेजन पर शुरू फैब फोन्स फेस्ट सेल के दौरान एक या दो नहीं बल्कि कई फोन और वॉच छूट के साथ लिस्टेड हैं।

हालांकि, ये सेल सिर्फ 4 दिनों के लिए है जिस वजह से आपको इसका फायदा जल्दी उठाना होगा। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day Deals) के दिन अमेजन फैब फोन्स फेस्ट का समापन (Amazon Fab Phones Fest End Date) हो जाएगा। आइए जानते हैं कि किन स्मार्टफोन पर कितनी छूट मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  Realme C55 आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा आईफोन जैसा ये फीचर

इन स्मार्टफोनों पर 40 प्रतिशत छूट

इस दौरान सैमसंग (Samsung), शाओमी (Xiaomi), वनप्लस (OnePlus), आईक्यूओओ (iQOO), ओप्पो (Oppo), रियलमी (Realme) और टेक्नो (Tecno) जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट दे रही है।

रेडमी के इन फोनों पर मिल रही है छूट

  • अमेजन पर रेडमी 10 पावर (Redmi 10 Power) 10,749 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ है।
  • अमेजन पर रेडमी 10ए (Redmi 10A) 7,862 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ है।
  • अमेजन पर रेडमी 10 ए1 (Redmi 10 A1) 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ है।

आईक्यूओओ के इन फोन पर छूट

आईक्यूओओ जेड6 5जी (iQOO Z6 5G) को 14,499 रुपये, आईक्यूओओ जेड6 लाइट 5जी (iQOO Z6 Lite 5G) को 11,999 रुपये और आईक्यूओओ निओ 6 5जी (iQOO Neo 6 5G) को 24,990 रुपये में उपलब्ध है। फोन को SBI और Federal Bank के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Flipkart पर Back to School सेल शुरू, 80% छूट के साथ मिल रहे लैपटॉप, टैब, स्मार्टवॉच समेत ये गैजेट्स

Smartwatches और Earbuds पर 50% तक छूट

अमेजन फैब फोन्स फेस्ट के दौरान Apple, Boat, JBL, Amazfit, Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच, टैबलेट, वियरेबल्स, ईयरबड्स, कैमरा पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इच्छुक खरीदारों को फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए पेमेंट पर 1,250 रुपये तक 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट भी मिल सकती है।

अमेजफिट GTS2 मिनी स्मार्टवॉच पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। सेल के दौरान ये 4,999 रुपये में उपलब्ध है। जेबीएल वेव 200 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को छूट के साथ 2,499 रुपये में उपलब्ध किया गया है। आप 14 फरवरी तक अमेजन पर चल रही फैब फोन्स फेस्ट सेल का फायदा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mini AC से चिलचिलाती गर्मी में भी मिलेगी शिमला जैसी ठंडक! जानिए कीमत

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल