[ad_1]
श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार गरीबों के घर तोड़ अस्पताल और स्कूलों में तब्दील कर रही है। मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहली बार ऐसी सरकार देखी है जो कहती है कि हम गरीबों के घर को स्कूल, अस्पताल और पार्कों में बदल देंगे।
पूर्व सीएम का आरोप लाखों कनाल जमीन सुरक्षा बलों के पास
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार को पहले से बने अस्पतालों में डॉक्टर, बुनियादी ढांचे और अन्य जरूरी चीजों को पूरी करना चाहिए। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि वह सुरक्षाबलों के खिलाफ नहीं है, लेकिन लाखों कनाल जमीन सुरक्षा बलों के पास है। उनसे जमीन वापस लेकर वहां स्कूल और अस्पताल बनाया जाने चाहिए।
भाजपा को झूठे वादे करने की आदत
जम्मू-कश्मीर में चुनावों के बाद राज्य की बहाली के गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरे भाजपा को झूठे वादे करने की आदत है। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि 15 लाख रुपये और दो करोड़ नौकरियों के वादों का क्या हुआ और इन वादों का भी यही होगा।
[ad_2]
Source link












