Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन, बनेगा 2024 का रोडमैप: जानें खास बातें

[ad_1]

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन शुरू हो रहा है। लेकिन इसके एक दिन पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। फिलहाल कोर्ट ने गिरफ्तारी के तीन घंटे के भीतर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। खेड़ा अधिवेशन में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, तभी उन्हें असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एकजुटता दिखाते हुए मोदी सरकार को घेरा और यूपी में प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ने भी साथ दिया। तो आइए जानते हैं यह अधिवेशन कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है, क्या-क्या कार्यक्रम हैं? कितने नेता पहुंच रहे हैं? मोदी सरकार के खिलाफ क्या रणनीति बनाई जाएगी? तो सभी बातें विस्तार से जानते हैं…

आज रायपुर पहुंच रहे 77 नेता

कांग्रेस नेताओं का रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणु गोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला रायपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि  23 फरवरी को कुल 77 नेता आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद हरियाणा ने 4 कफ सिरप का प्रोडक्शन रोका

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रायपुर पहुंच गए हैं। रावत ने कहा, कांग्रेस अधिवेशन में तय करेगी कि हम किस रास्ते पर देश को आगे ले जाना चाहते हैं। यह 2024 का मार्गदर्शक होगा। हम सभी लोकतांत्रिक ताकतों को जोड़ेंगे। 2024 में देश में बदलाव होगा और इसका नेतृत्व कांग्रेस और राहुल गांधी करेंगे।

Congress plenary session, Chhattisgarh, Mallikarjun Kharge, Congress Chief, Rahul Gandhi, Bhupesh Baghel, priyanka gandhi, Pawan Kheda

खड़गे बोले- महाधिवेश से पहले हमारे नेताओं के यहां रेड

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। महाधिवेशन के पहले छत्तीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ईडी का रेड कराया जाता है। आज मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा को जहाज से जबरदस्ती उतारकर गिरफ्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया है। इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।

26 फरवरी को होगी मेगा रैली

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 24 फरवरी से महाधिवेशन शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 15 हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे। 26 फरवरी को समापन के मौके पर रायपुर के राज्योत्सव स्थल में मेगा रैली होगी। इस कार्यक्रम के लिए 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  श्रीनगर में देवदूत बनी भारतीय सेना, गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट कर निकाला

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 24 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी 25 फरवरी को रायपुर पहुंच रही हैं।

कांग्रेस शासित प्रदेशों के साथ लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

2023 के अंत तक 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा का चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस का यह अधिवेशन पार्टी के लिए बेहद खास है। पार्टी का जोर कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान में फिर से जीत की रणनीति पर है। तीन दिनों तक ताबड़तोड़ बैठकें होंगी और मोदी सरकार के खिलाफ किस तरह चुनावी मैदान में उतरा जाए, इसकी व्यापक रणनीति बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  बिहार से लेकर दिल्ली तक मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: पवन खेड़ा मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- मुझे भी प्रयागराज जाने से रोका गया था



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल