Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BSNL ने भी Airtel की तरह बंद किए अपने 4 सस्ते प्लान!

[ad_1]

BSNL STV Recharge Plan Discontinue: पिछले कुछ सालों से टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है तो कुछ प्लानों को बंद करने का फैसला ले रही है। कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने सस्ते प्लान की कीमतें बढ़ा दी थी और उस कीमत में आने वाले प्लानों को बंद कर दिया था।

इसी तरह अब बीएसएनएल भी चल रहा है। कंपनी ने अपने 4 सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। बीएसएनएल ने चार एसटीवी रिचार्च प्लान बंद (BSNL STV Recharge Plan Discontinue) कर दिए हैं जो 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये में आते थे। STV रिचार्ज प्लान क्या है और इसे कंपनी की ओर से क्यों बंद किया गया है इसके बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  सिर्फ 922 रुपये में घर ले आएं एयर कंडिशनर! जानें ऑफर्स

STV रिचार्ज प्लान क्या होते हैं? 

बीएसएनएल ने अपने चार किफायती STV रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। एसटीवी का मतलब- स्पेशल टैरिफ वाउचर होता है। ये एक खास तरह के रिचार्ज प्लान होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा किसी खास पीरियड के लिए पेश किया जाता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी लोकप्रिता को देखते हुए इन प्लान की वैधता बढ़ाती आई है।

बंद हुए क्यों सस्ते रिचार्ज प्लान

एयरटेल की ओर से अपने प्लानों को महंगा करने की जगह उन्हें बंद करने का फॉर्मूला अपनाया गया है। इसी तरह से बीएसएनएल के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने सस्ते प्लानों को बंद कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए ! Google Auto Archive से कैसे बढ़ेगी आपके फोन की स्टोरेज और परफॉर्मेंस

BSNL Rs 71 Plan

बीएसएनएल का 71 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के आता था। इसमें सुविधा के तौर पर 20 रुपये का टॉक-टाइम मिलता था। इसमें कॉलिंग, एसएमएस और डेटा की सुविधा नहीं मिलती थी।

BSNL Rs 104 Plan

बीएसएनएल का 104 रुपये वाला प्लान 18 दिनों वैलिडिटी के साथ है। इसमें 3 जीबी डेटा, 30 SMS और 300 मिनट की सुविधा मिलती है। साथ में एक डिस्काउंट कूपन भी आता था।

BSNL Rs 135 Plan

बीएसएनएल का 135 रुपये वाला प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 1440 मिनट कॉलिंग बेनिफिट मिलता था।

इसे भी पढ़ें:  Realme C35 पर सबसे जबरदस्त छूट, सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका!

BSNL Rs 395 Plan

बीएसएनएल का 395 रुपये वाला प्लान 71 दिनों की वैधता के साथ आता था। सुविधा की बात करें तो इसमें 3000 मिनट ऑन-नेट कॉलिंग समेत 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉलिंग बेनिफिट मिलता था। कॉलिंग लिमिट खत्म होने पर 20 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगता है। इसमें डेली 2GB डाटा बेनिफिट भी मिलता था।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment