Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ममता बनर्जी की पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक

[ad_1]

TMC Twitter Hacked: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक कर लिया गया। पार्टी के खाते का डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदल दिया गया था और डिस्प्ले हैंडल का नाम बदलकर युग लैब्स कर दिया गया था। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इसकी शिकायत की गई है। फिलहाल, हैक किए गए अकाउंट से साइबर अपराधियों ने कोई ट्वीट नहीं किया है।

बता दें कि युग लैब्स यूएस में स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो NFT और डिजिटल कलेक्टिबल्स डेवलप करती है। यह क्रिप्टोक्यूरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर है।

पिछले साल YSR कांग्रेस का अकाउंट हुआ था हैक

पिछले साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैक किए गए YSR कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टो-करेंसी को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। पार्टी के ट्विटर बायो को ‘NFT मिलेनियर’ में बदल दिया गया था और डिस्प्ले फोटो (DP) को बोरेड एप यॉट क्लब (BAYC) म्यूजियम की तस्वीर से बदल दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  गुजरात में फिर पकड़ी गई पाकिस्तान से आई करोड़ों की ड्रग्स

इससे पहले अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी। तब भी डिस्प्ले फोटो (DP) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से बदलकर BAYC कलेक्शन की तस्वीर कर दिया गया था।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल