Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का कातिल ढेर

[ad_1]

Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को अवंतीपोरा एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी अकीब मुस्ताक भट शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था, अब वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। मारे गए आतंकी ने दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी।

और पढ़िएअमेरिकी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन बेहतरीन

मंगलवार तड़के हुई थी मुठभेड़

बता दें कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों के संयुक्त दल के साथ आतंकियों की मुठभेड़ (Awantipora Encounter) हो गई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी अकीब मुस्ताक भट को मार गिराया। घटना पदगामपोरा अवंतीपोरा इलाके की है। यहां दो और आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें:  गृहमंत्री अमित शाह बोले- किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह बजट

और पढ़िएअसदुद्दीन ओवैसी के समधी ने किया सुसाइड, घर पर खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।

बताया जा रहा है कि आधी रात के आसपास पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पदगामपोरा में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी को मार गिराया।

इसे भी पढ़ें:  KTR ने पूछा- क्या भाजपा में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है?

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल