Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पानी में गिर गया है Phone तो ना हों परेशान, तुरंत करें ये काम

[ad_1]

Holi 2023 Smartphone Tips: रंगों का त्योहार हमें जितना प्रिय है उससे कई ज्यादा शायद हमें अपना मोबाइल फोन भी प्यारा है। आजकल हम सभी फोन के आदी हो गए हैं या ये भी कह सकते हैं कि हमारे लिए फोन जरूरी भी हो गया है इसलिए इसे कहीं रखकर चले जाना इतना आसान नहीं है।

अब ऐसे मेंली के अव होसर पर फोन को साथ ले जाएं या ना ले जाएं ये भी हमारे लिए एक बड़ी समस्या है। हालांकि, होली गैजेट्स टिप्स (Holi Gadgets Safety Tips) के जरिए आप अपने स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को बचाए रख सकते हैं। अगर इन टिप्स को अपनाने के बाद भी गलती से आपका फोन पानी में गिर गया है तो अब परेशान होकर भी आप अपना मूड खराब ना करें, बल्कि स्मार्टफोन टिप्स (Smartphone Tips) की मदद से फोन को खराब होने से बचा लें।

इसे भी पढ़ें:  Motorola Edge 50 Ultra: स्पेशल ऑफर, ₹15,000 तक सस्ता हुआ Motorola का यह प्रीमियम फोन..!

दरअसल, सिर्फ होली के अवसर पर ही नहीं स्मार्टफोन कभी भी गलती से पानी के अंदर गिर सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन की ये टिप्स (How to Fix Water Damage on Smartphone) आपके बड़ी काम आ सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि पानी में फोन गिरने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

Holi 2023 Smartphone Tips in Hindi

  1. फोन को ना छेड़ें- अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो उसे स्विच ऑन या ऑफ करने जैसी गलती ना करें। ऐसा करने पर आपका फोन अंदर से डैमेज हो सकता है। इससे फिर आपका रिपेरिंग में खर्चा भी बढ़ सकता है।
  2. हीटर का ना करें इस्तेमाल- पानी में फोन गिर जाने पर हेयर ड्रायर या फिर हीटर का यूज ना करें। हॉट एयर के ब्लो से फोन के नाजुक पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं। इसलिए फोन को खुद सुखने दें हीटर से सुखाने की कोशिश ना करें।
  3. फोन को ना करें चार्ज- स्मार्टफोन जब पानी में गिर जाता है तो वो बंद भी हो सकता है। इसे ऑन करने के लिए आप फोन को चार्जर पर ना लगाएं। इसके अलावा अगर आपका फोन पानी में गया है तो कम से कम 24 घंटे से पहले तो चार्ज ना करें क्योंकि अंदर से पानी नहीं सुख पाता है और अगर आप चार्ज करते है तो इसे फटने या फिर अंदर के पार्ट्स के खराब होने का खतरा हो सकता है।
  4. टिशू पेपर से वाइप करें- स्मार्टफोन पानी में गिरने पर सबसे पहले टिशू पेपर की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ करने की कोशिश करें। आपको पानी की बूंदे जहां-जहां नजर आ रही हैं वहां-वहां पर टिशू से पानी साफ कर लें।
  5. चावल में करे स्टोर- स्मार्टफोन अगर पानी में गिर जाए तो इसका सबसे पहला आसान घरेलू उपाय चावल में स्टोर करना माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि चावल पानी को अच्छी तरह से निकालने में मददगार होता है। घर में चावलों से भरा ड्रम या डिब्बा हो तो भिगे हुए फोन को उसमें 24 घंटे के लिए छोड़ दे। कहते हैं ये फोन का सारा पानी सौख लेता है और फिर आपका स्मार्टफोन आसानी से ऑन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:  HONOR 500 Pro: "8000mAh बैटरी और 200MP कैमरे" वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, जो देगा आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment