Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार

[ad_1]

Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज भी हंगामा जारी रह सकता है। बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ा हुआ है तो विपक्ष अदाणी के मुद्दे पर केन्द्र को लगातार घेर रहा है। इससे पहले सोमवार को संसद में जबर्दस्त हंगामा हुआ। पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी से विदेश में भारत के अपमान को लेकर घेरा, तो आज एकबार फिर मल्लिकार्जुन खरगे के साथ विपक्ष की बैठक। वहीं विशेषाधिकार समिति राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण का स्वत: संज्ञान ले सकती है।

ताजा आपडेट-

 

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में हंगामें को लेकर कांग्रेस पर एकबार फिर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश से मांफी मांगनी चाहिए। ठाकुर ने कहा कि आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये सभी चीजें भारत के बढ़ते कदम दिखाती है लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

इस बीच नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती। ऐसा नजारा कभी नहीं देखा कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए हंगामा किया हो। अधीर ने कहा कि राहुल गांधी आखिर माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने कोई गुनाह किया है? माफी तो सरकार के लोगों को मांगनी चाहिए।

बजट सत्र के दूसरे चरण का आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है।

इसे भी पढ़ें:  BJP MLA का बेटा 40 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सार, सार और भावना” पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

 

 

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment