Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Parliament Budget Session: बजट सत्र के दूसरे चरण का तीसरा दिन; अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर फिर हंगामे के आसार

[ad_1]

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में एक बार फिर अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा हो सकता है। संसद के दोनों सदनों में पिछले दो दिनों से इस मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। हंगामे के कारण सत्र को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ा हुआ है तो विपक्ष अदाणी के मुद्दे पर केन्द्र को लगातार घेर रहा है।आधिकारिक सूत्रों की मानें तो आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता एक बार फिर बैठक करेंगे। जिसमें 18 विपक्षी दलों के नेता शिरकत करेंगे। जिसमें ईडी और सीबीआई ऑफिस तक पैदल मार्च करने को लेकर रणनीति बन सकती है।

इसे भी पढ़ें:  केएस ईश्वरप्पा ने नहीं लड़ेंगे चुनाव

थरूर बोले- पीएम ने राहुल से बढ़कर बयान दिए

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार दो दिनों से संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है। इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी की जरूरत हो। प्रधानमंत्री ने विदेशों में राहुल से कहीं ज्यादा बढ़कर बयान दिए हैं। विदेशों में इस तरह की चर्चाओं की शुरुआत भाजपा ने की है, कांग्रेस ने नहीं।

जयराम रमेश ने पीएम पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष को पीएम से जुड़े अडानी महा घोटाले के लिए JPC की मांग रखने तक की इजाजत नहीं दे रही है। जिसका परिणाम है कि संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वो BJP और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  'पौने 2 आंख वाला बाबा अब कहां है...' कांग्रेस MLA का विवादित बयान

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment