[ad_1]
Sabarmati to Prayagraj Live Updates: उत्तर प्रदेश में माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस का काफिला गैंगस्टर अतीक को रविवार शाम साबरमती केंद्रीय जेल से चला था। 1271 किमी का सफर तय करने में काफिले को करीब 23 घंटे लगेंगे। लिहाजा काफिला नाबाद चल रहा है।
यूपी कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट की ओर से इस मामले में अतीक अहमद समेत सभी आरोपियों को इस दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।
Sabarmati to Prayagraj Live Updates:-
अतीक अहमद को साबरमती से ला रही यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने करीब 1000 किमी का सफर पूरा कर लिया है। यानी 20 घंटे का सफर तय करते हुए काफिला यूपी के बांदा जिला पहुंच गया है। शाम को 5 बजे के आसपास अतीक के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रयागराज जेल में पूरे इंतजाम किए गए है। कोई गाड़ी नहीं पलटेगी।
प्रयागराज जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों भाई यहीं रहेंग
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रयागराज के एसीपी एएस चौहान ने बताया कि जेल का निरीक्षण किया जा रहा है। जेल अधीक्षक भी यहां मौजूद हैं। बता दें कि गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज लेकर आया जा रहा है।

झांसी पुलिस लाइन से अतीक को लेकर निकली पुलिस और एसटीएफ
माफिया अतीक को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला झांसी पुलिस लाइन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस अतीक को लेकर सुबह 8:48 बजे झांसी पहुंची थी। यहां करीब दो घंटे तक काफिले में शामिल लोगों ने आराम किया। इसके बाद 10:45 बजे पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।

रक्शा बॉर्डर से झांसी में की एंट्री
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रक्शा बॉर्डर से झांसी में एंट्री लेने के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद को झांसी पुलिस लाइन में ठहराया गया है। बताया गया पुलिस लाइन परिसर में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। मीडिया को भी बाहर रोक दिया गया है।
अतीक की बहन भी चल रही काफिले के साथ
साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक अहमद के साथ उसके परिवार की महिलाएं भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के काफिले के साथ अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी अपनी गाड़ी से साथ चल रही हैं। उन्होंने मिडिया से कहा कि अतीक की सुरक्षा के लिए चिंति हैं।
“हम अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, कोर्ट जो फ़ैसला देगा उसे स्वीकार करेंगे”
◆ अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का बयान
Atique Ahmed | #AtiqueAhmed pic.twitter.com/c9L64ogigh
— News24 (@news24tvchannel) March 27, 2023
गाय से टकराई अतीक की गाड़ी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते समय अतीक अहमद को ला रहा पुलिस का काफिला सड़क पर अचानक आई एक गाय से टकरा गया। बताया गया है कि गाय उसी गाड़ी से टकराई थी, जिसमें अतीक अहमद बैठा था। हादसे में गाय की मौत हो गई है। अतीक की गाड़ी सुरक्षित है।
मध्य प्रदेश : शिवपुरी ज़िले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की गाड़ी
◆ मौके पर गाय की हो गई मौत, अतीक की गाड़ी सही सलामत #AtiqueAhmed | Atique Ahmed pic.twitter.com/W69eRHhXUR
— News24 (@news24tvchannel) March 27, 2023
मध्य प्रदेश के शिवपुरी और झांसी के बीच है काफिला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी और उत्तर प्रदेश के झांसी के बीच में है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 9.30 ये काफी झांसी पहुंचेगा। झांसी पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। अतीक को लेकर गुजरने वाले संभावित रास्तों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
Madhya Pradesh | The team of Prayagraj Police, taking mafia-turned-politician Atiq Ahmed to UP from Ahmedabad’s Sabarmati Jail, briefly halts in Shivpuri.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case,… pic.twitter.com/sK6xct1mNL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2023
शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुके
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उदयपुर के बाद प्रयागराज पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रुका था। यहां कुछ देर रुकने के बाद अतीक को लेकर फिर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। एएनआई की ओर से इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं। अतीक को भी बाहर निकाला गया।
#UPDATE | Madhya Pradesh: Convoy of Mafia-turned-politician Atiq Ahmed has reached Shivpuri district pic.twitter.com/zzJkUNxKdZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2023
साबरमती से चल कर उदयपुर में रुके थे
गुजरात की साबरमती जेल से गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर निकला प्रयागराज पुलिस का काफिला राजस्थान में एंट्री के बाद उदयपुर में कुछ देर के लिए रुका। इसके बाद प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ उसे लेकर झांसी के लिए रवाना हुए हैं। बताया गया है कि कुछ घंटे बाद पुलिस का काफिला उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगा।
साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था और अतीक की निगरानी के लिए भी पुख्ता तैयारी की गई है। बता दें कि अतीक अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) का आरोपी है।
1271 किमी का है साबरमती से प्रयागराज का सफर
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस कुछ ही देर में गैंगस्टर अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकलेगी। सड़क मार्ग से करीब 24 घंटे में 1271 किमी का सफर तय करते हुए पुलिस यूपी के प्रयागराज पहुंचेगी। बताया गया है कि यूपी पुलिस की 45 सदस्यीय टीम साबरमती जेल पहुंची है। इस टीम में एक IPS अधिकारी, 3 डीएसपी और 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं। काफिले में छह गाड़ियां शामिल हैं।
यूपी की इस जेल में रहेगा अतीक अहमद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी शिफ्ट करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि माफिया से नेता बने गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज की जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उसके सेल में भी सीसीटीवी कैमरा होगा।
कैमरों से 24 घंटे होगी निगरानी
इसके अलावा जेल कर्मचारियों को अपने रिकॉर्ड के आधार पर चुना गया है। इसके बाद उन्हें तैनाती दी जाएगी। अतीक की सेल के आसपास सभी सुरक्षा कर्मियों के पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे अतीक पर निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल को भेजा जा रहा है।
कई दिनों से चल रही अतीक को लाने की कवायद
बता दें कि कई दिनों से साक्ष्य संकलन और कागजी कार्रवाई के बाद आज यानी रविवार को यूपी एसटीएफ की एक टीम गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। यहां अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बी वारंट पर यूपी पुलिस अतीक अहमद को यूपी ला सकती है। वहीं दोपहर होते-होते स्थिति साफ हो गई। यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस अतीक को लेकर आ रही है।
[ad_2]
Source link












