Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल के सूरत पहुंचने से पहले कांग्रेस का ‘शक्ति प्रदर्शन’

पटना हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट के आदेश पर उच्च न्यायालय की रोक

[ad_1]

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सूरत के सेशंस कोर्ट में आज अपील करेंगे। मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सजा दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी दोपहर करीब दो बजे सूरत पहुंचेंगे।

राहुल गांधी के वकीलों ने बताया कि राहुल गांधी सत्र अदालत से अपनी सजा निलंबित करने की मांग करेंगे। सत्र अदालत की ओर से आज इस मामले की सुनवाई किए जाने की संभावना है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत रवाना होने से पहले राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उसने मुलाकात की।

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सुक्खू), कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य सीनियर नेता राहुल गांधी के साथ सूरत जा सकते हैं।

राहुल गांधी के सूरत के दौरे से पहले यहां की सड़कों पर कांग्रेस पार्टी के झंडों के साथ गांधी परिवार की तस्वीरें और होर्डिंग्स देखे गए। सड़क किनारे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के पोस्टर लगे देखे गए। इसके साथ कुछ अन्य पोस्टर्स भी लगे थे जिसमें कांग्रेस के कैंपेन ‘डरो मत’ का जिक्र किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  इन 8 रूट्स पर 140 किमी की स्पीड से दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

defamation case, Rahul Gandhi, congress, surat

23 मार्च को कोर्ट ने सुनाई थी राहुल गांधी को सजा

मोदी सरनेम मामले में सूरत सेशंस कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम वाली टिप्पणी की थी।

defamation case, Rahul Gandhi, congress, surat

राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था। इसके एक दिन बाद यानी 24 मार्च को लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में श्रद्धा वाकर जैसा एक और मामला!



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment