Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीआरपीएफ में होगी कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती

[ad_1]

MHA CRPF Notification 2023: गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में 1.30 लाख कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां शेष अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए। पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  Fresher Jobs Solan: वर्मा ज्वैलर्स में 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को

सिलेक्शन प्रोसेस

  • उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
  • परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष के लिए है और पे मैट्रिक्स ₹21700-69100/- है। आधिकारिक सूचना में आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को अभी साझा नहीं किया गया है। सीआरपीएफ मंत्रालय द्वारा आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अधिक संबंधित विवरण की जांच की जा सकती है।
  • संभव है कि सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल की यह भर्ती एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए की जाए। सबसे पहले जीडी कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा होती है। पेपर एक घंटे का होता है। 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:  BPSC 68th Prelims result 2023: कल इस समय जारी होगा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट, ये रहा लिंक

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ये हो सकते हैं

  • लंबाई- पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी., महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
  • सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)

जानें सैलरी

इन पद के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 साल का होगा और इस दौरान उन्हें पे मैट्रिक्स के मुताबिक 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन शुरू होने की तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा अनुमान है कि जल्द ही डिटेल्ड नोटिस जारी होगा. किसी भी विषय में डिटेल में और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in चेक करते रहें।

इसे भी पढ़ें:  8वीं पास के लिए 50 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल