Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

समाजसेवी ओम आर्य ने तकनीकी तौर से बच्चों को सुदृढ़ बनाने के लिए भेंट किए कंप्यूटर

कसौली।
हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने संगठन के अध्यक्ष रवि वर्मा, कानूनी सलाहकार स्नेहलता वर्मा,वरिष्ठ सदस्य एस पी० कश्यप, रंजीत ठाकुर और जय किशन ठाकुर के साथ कोटला पंचायत के कादों गांव में स्थापित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित मासिक बैठक में मुख्यातिथि शिरकत कर तकनीकी तौर से बच्चों को सुदृढ़ बनाने के लिए कंप्यूटर भेंट किया ।

ओम आर्य ने बैठक में आए सम्मानितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कंप्यूटर और इंटरनेट की इस दुनिया में कंप्यूटर के बिना किसी भी क्षेत्र की कल्पना ही अधूरी हैं। हम सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉपी किताबों और ब्लैक बोर्ड की मदद से ही पूरी की है। लेकिन अब शिक्षा का स्तर बहुत अधिक ऊँचा होता जा रहा है। आज बच्चों के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा बहुत छोटी कक्षाओं से ही शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  Baddi Police Attack: बद्दी पुलिस टीम पर हमले के दोनों आरोपित गिरफ्तार, मिला चार दिन का पुलिस रिमांड..!

बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट क्लास का प्रयोग किया जा रहा है जो की बहुत ही रुचिकर है,इसमें उनको फोटो और वीडियो के द्वारा उनके विषय के बारे में पढ़ाया जाता है, जिससे उनको सीखने में बहुत आसानी होती है और बच्चे मज़े से अपना कोर्स पूरा करते हैं।

इस बैठक में प्राथमिक पाठशाला के एसएमसी की अध्यक्ष यामनी शर्मा अपनी समिति सदस्यों के साथ, स्कूल की मुख्यध्यापिका श्री मति सपना अन्य शिक्षकों के साथ अपने पंचायत सदस्यों और पंचायत वासियों के साथ उपस्थित थे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल