मंडी|
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक बजुर्ग की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बजुर्ग का शव वीरवार सुबह घर के आंगन में खून से लथपथ मिला है। लकेहड़ का रहने वाला 75 वर्ष का रिखी राम सेवानिवृत पुलिस कर्मी था और अपने घर में अकेला रहता था। उसने दो शादी कर रखी थी। परिवार के अन्य सदस्य दूसरी जगह रहते थे। पारिवारिक विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है।
जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने वीरवार सुबह रिखी राम का शव आंगन में पड़ा देख इसकी सूचना हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी और उपप्रधान सन्नी बिष्ट को दी। सूचना पर थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया। शव के नजदीक पुलिस ने खून से सन्नी दो लाठी व डंडे बरामद किए हैं। मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं।
वहीँ पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार भतीजे बृजमोहन ने मृतक की दूसरी पत्नी के बेटे पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए हैं। जोगेंद्रनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज को भेजा है। वहां फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण और समय का पता चलेगा। पुलिस ने मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पद्धर संदीप सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।












