Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भू-धंसाव से 400 केवी बनाला-नालागढ़ ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को खतरा, आसपास प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही

भू-धंसाव से 400 केवी बनाला-नालागढ़ ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को खतरा, आसपास प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही

मंडी|
पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण 400 केवी बनाला-नालागढ़ लाइन के टावर नंबर 55 गांव लालजौणी व बंसी सवाड़ी, तहसील औट, टावर नंबर 72, गांव बांधी, तहसील औट, टावर नंबर 87-गांव मासर, तहसील सदर, टावर नंबर 93-गांव तांदी तहसील चच्योट को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए तुरंत मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया है। यह कार्य पूरा होने तक उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

जिला दंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। इन टावरों के दोनों ओर 100 मीटर की परिधि में लोगों और वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  जोगिंद्रनगर: 20 दिन से लापता ज्योति का नहीं मिला सुराग, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

जारी आदेश में पार्वती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक के पत्र का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 400 केवी बनाला नालागढ़ ट्रांसमिशन लाइन के टावरों के पास भू धंसाव से चिंताजनक स्थिति बनी है। इससे आसपास के गांवों के निवासियों समेत अन्य लोगों को खतरा हो सकता है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है।

इसके दृष्टिगत टावर नंबर 55, 72, 87, 93 के दोनों ओर 100 मीटर की परिधि में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यह आदेश मरम्मत और पुनर्स्थापन कार्य पूर्ण होने तक लागू रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  मंडी : सड़क पर गाड़ी को पास देने को लेकर हुए विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल