Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गुरुवार की कटौती के बाद लगातार दो दिन से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Today Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Rates, Petrol Price Today, Diesel Price Today, Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Rates Today,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में शनिवार यानी 17 अप्रैल, 2021 लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है| इसके पहले गुरुवार को फ्यूल के दामों में 14 से 16 पैसों तक की कटौती की गई थी| लेकिन फिर शुक्रवार को दाम स्थिर रखे गए थे| बता दें कि ये कटौती तब आई थी, जब अंतरराष्ट्रीय क्रूड बाजार में ब्रेंट क्रूड में तेजी आई थी|

हालांकि, उसके पहले दाम गिरे थे, तब फ्यूल के घरेलू दामों पर कोई असर नहीं हुआ था| गुरुवार की कटौती के बाद फिर से दाम लग रहा है अगले कुछ दिनों के लिए स्थिर हो जाएंगे क्योंकि पिछले कुछ वक्त से यही पैटर्न दिख रहा है| इस साल के पहले दो महीनों में तो फ्यूल की कीमतें बेतहाशा बढ़ी थीं, लेकिन मार्च की शुरुआत से कीमतों पर ब्रेक सा लग गया, जिसके पीछे विधानसभा चुनावों को माना जा रहा है|

इसे भी पढ़ें:  अमेरिकन एयरलाइन में यात्री ने नशे में साथी पर किया पेशाब

अगर मौजूदा कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपए से घटकर 90.40 प्रति लीटर बिक रहा है| वहीं, डीजल 81.10 से घटकर 80.73 रुपए प्रति लीटर है|

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.|+चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.75 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है| वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपए और डीजल की कीमत 83.61 रुपए प्रति लीटर है| वहीँ क्रूड बाजार में वायदा कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है| शुक्रवार के कारोबार में कच्चे तेल की वायदा कीमतों में उछाल दर्ज किया गया|

इसे भी पढ़ें:  12 मार्च को पीएम मोदी कर्नाटक जाएंगे, देंगे बड़ा तोहफा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल