Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लखदाता छिंज मेला तेलका प्रश्नोत्तरी एवं शतरंज प्रतियोगिता हेतु 9 सितम्बर तक करें आवेदन

apply now

धर्मेंद्र सूर्या |
लखदाता छिंज मेला तेलका प्रश्नोत्तरी एवं शतरंज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 10 सितंबर को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सालवा में किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने का अंतिम समय 9 सितंबर शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों पर आधारित होगी सामान्य ज्ञान से जुड़े इन प्रश्नों का स्तर कक्षा 3 से कक्षा 8 तक का रहेगा।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पांच दौर (Rounds) रहेंगे जिसमें पहले दौर में वर्णनात्मक यानी डिस्क्रिप्टिव प्रश्न रहेंगे, दूसरे दौर में वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, तीसरे दौर में दृश्यात्मक यानी विजुअल प्रश्न रहेंगे और चौथे व अंतिम दौर में ध्वन्यात्मक यानी ऑडियो आधारित प्रश्न रहेंगे। इसके साथ साथ रैपिड फायर राउंड का भी आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: ब्लास्टिंग के दौरान घायल हुई थीं दो महिलाएं, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य उन बच्चों का सामान्य ज्ञान के प्रति जुड़ाव पैदा करना है जो स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
जातर मेले में उपस्थित कक्षा 3 से 8 तक का कोई भी बच्चा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए योग्य है। परंतु अंतिम रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु चयन 12 बच्चों का ही होगा जिससे प्रत्येक दल में कुल तीन सदस्य होंगे।

जातर मेला कमेटी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले इच्छुक प्रतिभागियों के लिए छंटनी परीक्षा का अलग से आयोजन किया जाएगा। था परीक्षा तीस अंकों की होगी 15 मिनट में सबसे ज्यादा सही जबाव देने वाले शीर्ष 12 प्रतिभागियों का चयन मुख्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए होगा। विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  चंबाः सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़

शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया जाएगा जिसमें पहले वर्ग 14 वर्ष से कम आयु वर्ग का रहेगा और दूसरा मुक्त क रहेगा इसमें कोई भी लड़का या लड़की प्रतिभा कर सकेंगे। शतरंज प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के विजेता व उपविजेता को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु अधिक जानकारी के लिए 7807223683 पर तथा शतरंज प्रतियोगिता हेतु 096250 54484 पर संपर्क करें।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment