Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को न बंद होने देंगे, न दायरा कम होने देंगे

पटेल विवि को न बंद होने देंगे, न दायरा कम होने देंगे

विजय शर्मा | सुंदरनगर
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इस कार्य्रकम के अंतर्गत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अतंर्गत 116 बूथों से मिट्टी एकत्र की गई है। विधायक राकेश जम्वाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिसमें देशभर के 2700 नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से मिट्टी एकत्र की जा रही है जिसके बाद दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी।

राकेश जम्वाल ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन’ कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के 116 बूथों से थोड़ी थोड़ी मिट्टी व चावल के दाने एकत्र किए गए हैं जिन्हें दिल्ली ले जाकर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरा देश इन दिनों आज़दी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के 75 वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश की परिकल्पना की थी जिसके तहत देशभर से मिट्टी एकत्र कर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है जिसमें सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़कर योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: प्रशिक्षु डेंटल डॉ. ने सहपाठी प्रशिक्षु के घर हमला कर उसकी दादी को उतारा मौत के घाट

राकेश जम्वाल ने इस मौके पर प्रदेश की सुक्खू सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार शिक्षा संस्थानों को सत्ता में आने के पहले दिन से कर रही है वह सिलसिला नौ माह बाद भी जारी है। प्रदेश सरकार ने जिस तरह से प्रदेश की दूसरी विवि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी से कॉलेजों की संख्या घटाकर आम छात्रों से उच्च शिक्षा छीनने का काम किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस मुद्दे को वे पुरज़ोर तरीके से विधानसभा के सत्र में उठाएंगे और सरकार से इस निर्णय को वापिस लेने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी सरकार नहीं मानती है तो मंडी,कुल्लू,लाहुल स्पिति, कांगड़ा और चंबा की जनता के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय प्रदेश सरकार की मानसिकता को दर्शाती है कि वह किस तरह से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए काम कर रही है जिसका खामियाजा जल्द ही सरकार को भुगतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  आधे अधूरे भवनों के उद्घाटन कर रहे मुख्यमंत्री और सुंदरनगर विधायक :- सोहन लाल

जमवाल ने कहा कि सुखू सरकार आपदा के समय भी बदला बदली कि भावना से कार्य कर रही हैं। यह सरकार भेदभाव से प्रेरित कार्य कर रही हैं जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता उन्हें न देकर बंदर बांट कर रही हैं।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बिहारी शर्मा ने कहा कि इन दिनों प्रदेश भर की विधानसभाओं में पार्टी की मंडल स्तर की बैठकें आयोजित की जा रही हैं जिसमें मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी एकत्र की जा रही है और साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बैठकों के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर प्रदेश भाजपा की टीम प्रदेश की चारों सीटों को जीतकर पीएम मोदी को जीत का तोहफा देंगे।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: जयराम ने कराया केवल सिराज का विकास, मंडी से किया भेदभावः गोमा

इस मौके पर राकेश जम्वाल जी विधायक सुन्दर नगर, बिहारी शर्मा, प्रदेश महामंत्री, हीरा लाल, जिला अध्यक्ष,संजय ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष ,अजय राणा, प्रदेश प्रवक्ता, प्रताप ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष,
ओमप्रकाश, जिला महामंत्री,जितेन्द्र,हेम प्रकाश शर्मा मण्डल महामंत्री,जिला परिषद,प्रधान,उप प्रधान, बीडीसी सदस्य,त्रिदेव सुन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परिजनों से नाराज होकर घर से निकले नाबालिग युवक ने उठाया खौफनाक कदम

अर्की में खुफिया ऑफिसर बनकर दुकानदार से पैसा वसूलने वाले आरोपी गिरफ्तार

जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास का एक नया मार्ग तैयार करेगा : पीएम नरेन्द्र मोदी

नालागढ़ में फिर गोलीकांड, शिकायतकर्ता का आरोप काम में टिप्पर लगाने से मना किया तो आरोपी ने चलाई गोली

पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को न बंद होने देंगे, न दायरा कम होने देंगे

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल