Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

12th Fail Movie Update: निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने दिल्ली की रियल लाइफ लोकेशंस में की फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग

12th Fail Movie Update

पूजा मिश्रा | 22 सितम्बर
12th Fail Movie Update: निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा विक्रांत मैसी अभिनीत अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’12वीं फेल’ की रिलीज (12th Fail Movie Release ) के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म एक डकैत से आईपीएस ऑफिसल बनने की एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है और इसमें आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की यात्रा को भी दर्शाया गया है।

हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का एक दिलचस्प टीज़र लॉन्च (12th Fail Movie Official Teaser) किया, जिसका हर फ्रेम आकर्षक लग रहा था और इसमें दर्शकों की रुचि बढ़ गई। इसकी वजह यह है कि निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Director Vidhu Vinod Chopra) हमेशा प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए अपनी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग रियल लाइफ लोकेशन्स पर ही करना पसंद करते हैं। ऐसे में 12वीं फेल की बात करें तो, फिल्म निर्माता ने दिल्ली में मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में फिल्म के बड़े हिस्से को शूट किया है।
12th Fail Movie Update
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा बहुप्रतीक्षित फिल्म (12th Fail ) के शूटिंग स्पॉट को फिल्म की थीम और विषय से जोड़े रखना चाहते थे, और इसलिए, फिल्म के साथ न्याय करना चाहते थे, जो यूपीएससी छात्रों की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर भी आधारित है। इसके चलते उन्होंने पूरी फिल्म को रियल लोकेशन्स पर ही शूट करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें:  प्राइम वीडियो ने क्वीर लव पर बनीं भारत की पहली अनस्क्रिप्टेड सीरीज रेनबो रिश्ता का ट्रेलर किया लॉन्च, 7 नवंबर से होगा प्रीमियर

वैसे फिल्में बनाने के प्रति उनकी कमिटमेंट और जुनून उन्हें एक खास फिल्म मेकर बनाता है, और 3 इडियट्स, पीके, संजू और शिकारा जैसी उनकी परियोजनाएं, जिन्हें वास्तविक स्थानों पर शूट किया गया था, उनकी कला में खासियत रही हैं। ऐसे में, रियल लाइफ लोकेशन्स और रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित कहानी के संयोजन के साथ, विक्रांत मैसी अभिनीत 12वीं फेल दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव होने जा रही है।

12th Fail Movie Update: फिल्म विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित (12th Fail Movie ) और 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज़ (Release Date)होगी।

कंगना का मनाली में बना है महल जैसा घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Welcome 3 Teaser: अक्षय ने ‘वेलकम 3’ का मजेदार टीजर किया जारी, रिलीज डेट भी की अनाउंस

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment