Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मांगी माफी, जानें क्या है मामला

Himachal News: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मांगी माफी, जानें क्या है मामला

हमीरपुर | 11 अक्तूबर
Himachal News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश बीते दिन हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने हमीरपुर में उनके निवास स्थान समीरपुर पहुंचे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की सियासी गलियारे में चर्चा भी खूब हो रही है। इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और अन्य लोग भी शामिल रहे।

कांग्रेस नेता पूर्व सीएम धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के खिलाफ लगाए आरोपों पर खेद जताने के लिए दिल्ली (Delhi) से यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेम कुमार धूमल से माफी मांगी। उन्होंने धूमल से आग्रह किया कि उनके खिलाफ दायर मानहानि के केस को वो वापस ले लें। प्रेम कुमार धूमल ने भी बडप्पन दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल के चार आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति

इस मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम धूमल ने कहा, “कांग्रेस नेता जयराम रमेश मुझसे मुलाकात करने यहां आए थे। इस दौरान उनकी ओर से निराधार आरोपों पर खेद प्रकट किया गया. उन्होंने अपनी गलती मानी। ” धूमल ने आगे कहा, “मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि अब केस आगे नहीं चलाएंगे

पूर्व सीएम पर लगाए थे ये आरोप
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के खिलाफ प्रदेश उच्च न्यायालय में दायर मानहानी याचिका मामले में आगामी सुनवाई 4 नवंबर को होनी है। न्यायालय बीते 11 सितंबर 2023 को न्यायालय में पेश न होने पर प्रतिवादी को पांच हजार रुपये जुर्माना लगा चुका है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीशों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

यह मामला वर्ष 2015 से जुड़ा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ आरोप लगाए थे। इन आरोपों को पूर्व मुख्यमंत्री ने निराधार और झूठ करार दिया था।

Himachal News: मंडी में गैंगरेप के बाद महिला का मर्डर, 5 गिरफ्तार

धूमल ने दायर की थी याचिका
धूमल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश द्वारा लगाए आरोपों से आहत हुए और कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश उच्च न्यायालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के खिलाफ एक करोड़ रुपये मानहानि की याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह से बदसलूकी पर शिमला पुलिस का सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश आगामी 4 नवंबर को होने वाली सुनवाई से पूर्व ही देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिलने हमीरपुर में निवास स्थान समीरपुर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और अन्य लोग भी शामिल थे। इस मानहानि मामले ने कांग्रेस नेता को पहाड़ चढऩे पर मजबूर किया।

Himachal News: नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटना सर्वोच्च प्राथमिकता

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment