Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: स्टील फैक्ट्री से निकल रहे प्रदूषण के विरोध में प्रदर्शन 20वें दिन आमरण अनशन में बदला

Sirmour News: स्टील फैक्ट्री से निकल रहे प्रदूषण के विरोध में प्रदर्शन 20वें दिन आमरण अनशन में बदला

सिरमौर |
Sirmour News: सिरमौर जिला के धौलाकुआं में स्टील उद्योग के बाहर ग्रामीणों की हड़ताल 20वें दिन आमरण अनशन में बदल गई। शुक्रवार से तीन पंचायतों के 100 लोग आमरण अनशन पर बैठ गए।  वहीँ प्रशासन की ओर से लोगों की सुध न लिए जाने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण यहां चल रहे स्टील उद्योग से निकल रहे भारी प्रदूषण के विरोध में हड़ताल पर बैठे हैं। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकल रहा प्रदूषण न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि गोवंश, नदी नाले, पेड़ पौधे और फसलें भी इसकी चपेट में आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  आजादी के बाद खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी जनता के साथ धोखा :- विनय कुमार

लोगों में लगातार एलर्जी की शिकायतें आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग से निकलने वाले धुएं से आसपास का वातावरण खराब हो चुका है। लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों में कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

इस मौके पर समाजसेवी और आप नेता नाथूराम चौहान ने कहा कि 20 दिन से लोग धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव मना रहा है। उन्होंने सवाल उठाए कि ये कैसा महोत्सव है। लोग यहां सांस नहीं ले पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Nahan: बिल्ली को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, नाहन-सोलन एनएच पर हुआ हादसा

लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। फैक्टरी के धुएं से लोगों का दम घुट रहा है। हवा में सांस नहीं ले सकते हैं। जमीन काली पड़ गई है। फसलें खराब हो रही हैं और पांवटा साहिब में महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने अफसरों के खिलाफ भी सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

Sirmour News:

Himachal News: ऊना व कांगड़ा में मैगमा कंपनी के चार ठिकानों पर सीबीआई की दबिश​​​​​

12th Fail Special Screening: Rashi Khanna से लेकर Zakir Khan तक, इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां हुई शामिल

सावधान! आपके पसंदीदा Chocolate में हो सकते है ये विषाक्त पदार्थों, जानकारी के लिए पढ़े यह ख़बर

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment