Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HRTC Bus Accident: एचआरटीसी बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोटें

HRTC Bus Accident in Shimla:

शिमला | 
HRTC Bus Accident in Shimla: शिमला जिला के रामपुर की मुनिश पंचायत में एचआरटीसी बस हादसे (HRTC Bus Accident) का शिकार हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे पेश आया जब एचआरटीसी बस मुनिश से रामपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान बस की ब्रेक फेल हो गई और बस मुनीश से 100 मीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस सवार 25 यात्रियों को चोट आई हैं।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही बस एक्सीडेंट की सूचना आसपास के क्षेत्र में लोगों को लगी, वह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकला। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल को भेज दिया।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: निर्माणधीन भवन में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते

ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बस दुर्घटना (HRTC Bus Accident) की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सुबह 8 बजे के करीब हुआ है। हादसे के वक्त बस में 25 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई हैं। घायलों को उपचार के लिए तकलेच अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया हर बार एचआरटीसी द्वारा मुनिश के लिए खटारा बस भेजी जाती है। कभी बस को धक्के लगाकर स्टेशन पहुंचाना पड़ता है तो, कभी बस की ब्रेक फेल हो जाती है। उन्होंने बताया कि कई बार परिवहन विभाग से आग्रह किया गया है कि बसों की हालत को सुधारा जाए। लेकिन इस और कोई ध्यान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  HPU का PHD विवाद: VC ऑफिस के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन

HRTC Bus Accident in Shimla

PM Suraksha Bima Yojana: जानिए! इस योजना के बेनिफिट्स, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन एप्लीकेशन, स्टेटस

HP Police Constable Recruitment 2023- 24: हिमाचल पुलिस करेगी 1226 पदों के लिए भर्ती, विधानसभा सत्र के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

Politics News: सीएम सुक्खू ने ‘एजेंडा आज तक-2023’ में गिनाई अपनी उपलब्धियां

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल