PM Suraksha Bima Yojana: भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। मृत्यु अथवा पूर्णतः विकलांगता पर 2 लाख रूपये और आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है। यह बीमा एक साल के लिए होता है और इसे हर एक साल बाद रिन्यू करवाना होगा।
सरकार की यह योजना 18–70 साल के लोगों के लिए है। यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं, तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगें। इस योजना के संचालन का तरीका ठीक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसा ही है।
उल्लेखनीय है कि भारत की बहुत बड़ी जन संख्या ऐसी हैं जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं हैं इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में इसकी घोषणा की थी।
बता दें कि भारत में कई बीमा कंपनियां हैं। इसके बाद भी सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाएं शुरू की है। क्योंकि बीमा कंपनियां उच्च दरों पर बीमा कवर प्रदान करती है। ज्यादा प्रीमियम वसूलती देश के अधिकतर व्यक्तियों के लिए भर पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन अपने और अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई बीमा कराना चाहता है। इसीलिए सरकार ने साधारण आमदनी वाले वर्ग को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana) की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) में बहुत कम प्रीमियम का भुगतान करके लाभार्थी बना जा सकता है। जिसका लाभ लेने वालों का किसी भी दुर्घटना होने की स्थिति में बीमा कवर दिया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ केवल तभी लिया जा सकता है जब आपके पास एक एक्टिव बैंक खाता हो।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ बैंक की किसी भी शाखा से ले सकता है। जहां भी उसका बैंक खाता हो।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम का भुगतान
PM Suraksha Bima Yojana के लिए आपका बैंक खाता होना जरुरी है। जिसमें ऑटो डेबिट की सुविधा भी होनी चाहिए। यह सुविधा बैंक द्वारा शुरू की जाती है। बीमा कराने वाले व्यक्ति के बैंक खाते से हर साल तय राशि यानी कम से कम 12 रुपये कट जाते हैं। प्रीमियम की राशि 1 जून के पहले कट जाती है। लेकिन यदि 1 जून को आपके बैंक खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा शुरू नहीं हुई है तो जब भी यह सुविधा शुरू की जाएगी तब से प्रीमियम का भुगतान भी शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक साईट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर फॉर्म के विकल्प में जाएं.
- क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे.
- पहला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, दूसरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और तीसरा अटल पेंशन योजना. इनमें से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प आएगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. अपनी भाषा का चुनाव करने पर आवेदन फॉर्म का पीडीएफ खुल जाएगा.
- फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें पूछी गई सारी जानकारी अच्छे से भरें. जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर. सभी जरुरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म की साथ संलग्न करें.
- जिस बैंक में आपका खाता है वहां इस फॉर्म को जमा करें. इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो.
- पिछड़ा वर्ग या गरीब वर्गों के परिवार ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- आवेदनकर्ता के पास बैंक बचत खाना होना चाहिए. साथ ही बैंक खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा भी शुरू होनी जरुरी है.
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से लेकर 70 साल तक ही होनी चाहिए.
- यदि आवेदनकर्ता का बैंक खाता बंद हो जाता है तो बीमा पॉलिसी भी बंद हो जाएगी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मिलने वाली धनराशि
बीमाकर्ता की स्थिति राशि
- मृत्यु होने की दशा में 2 लाख रुपये.
- दुर्घटना होने पर दोनों हाथ या दोनों पैर या एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न हो पाने और एक आँख की रौशनी पूरी तरह जाने की स्थिति में या दोनों आखों के ठीक नहीं हो पाने की स्थिति में 2 लाख रुपये
- एक हाथ या पैर का इस्तेमाल नहीं कर पाने की स्थिति में या एक आँख की दृष्टी खो जाने और वापस आ सकने की स्थिति में 1 लाख
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में संशोधन
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) के प्रीमियम की राशि बढ़ा कर सालाना 20 रुपये कर दी है. पहले 12 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम का भुगतान किया जाता था.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन की स्थिति जांचे
- अपने आवेदन की स्थिस्थिति आप ऑनलाइन जांच सकते हैं. जिसके लिए आपको आधिकारिक साईट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आवेदन की स्थिति जांचने के लिए विकल्प पर क्लिक करें.
- नई लिंक खुलेगी जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपने राज्य का टोल फ्री नंबर कैसे देखें
आप घर बैठे प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना का अपने राज्य का टोल फ्री नंबर निकाल सकते हैं. - इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना है.
- होम पेज पर कांटेक्ट के विकल्प पर जाएं.
- अब स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर के विकल्प पर क्लिक करें.इसके बाद आपके सामने अलग-अलग राज्यों के टोल फ्री नंबर आ जाएंगे.
PM Suraksha Bima Yojana: जानिए! इस योजना के बेनिफिट्स, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन एप्लीकेशन, स्टेटस
मशहूर लेखक और कहानीकार, Nikhil Taneja ने Shah Rukh Khan को लेकर कह दी ये बड़ी बात