Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: सुक्खू सरकार सदन में लाई विधेयक, बिना रजिस्ट्रेशन के होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना

Himachal cm sukkhu, Himachal News

प्रजासत्ता |
Himachal: हिमाचल सरकार पर्यटन विकास एवं पंजीकरण कानून (Himachal Government Tourism Development and Registration Act) में संशोधन करने जा रही है इसके साथ ही बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रही इकाइयों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पर्यटन विकास एवं पंजीकरण कानून में संशोधन के मकसद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2023 (Registration Amendment Bill 2023) को सदन में पेश किया। विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश में पंजीकरण के बगैर चल रही होम स्टे व अन्य पर्यटन इकाइयों पर नकेल कसेगी।

उल्लेखनीय है कि होम स्टे प्रदेश सरकार और बेड एंड बेक्रफास्ट केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की योजना के तहत खोले जाते हैं। इन दोनों योजनाओं के तहत पर्यटकों को ठहराने पर होटलों की तरह किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Budget 2025: इन मुद्दों पर हो सकता है विपक्ष का हंगामा, सुक्खू सरकार के बजट 2025 का इन पर होगा फोकस..!

संशोधन विधेयक के अधिसूचित होने के बाद केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत चल रही होम स्टे और अन्य पर्यटन इकाइयों को 30 दिनों के भीतर दोबारा से पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले इकाइयों को उनके मौजूदा पंजीकरण लाइसेंस की अवधि खत्म होने तक शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। लाइसेंस की अवधि खत्म होने के बाद सरकार द्वारा तय पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। पर्यटन इकाइयों को पंजीकरण के तमाम दस्तावेजों व अन्य औपचारिकताओं को 90 दिनों के भीतर पूरा करना होगा।

सरकार ने साल 2002 में पर्यटन विकास एवं पंजीकरण कानून (Tourism Development and Registration Act 2002) बनाया था। 2002 के कानून में पंजीकरण के बगैर चलने वाले होम स्टे संचालकों को छह महीने की सजा के साथ-साथ 10 हजार रुपए की सजा का प्रावधान भी था। लेकिन सरकार ने संशोधन विधेयक में छह महीने की सजा को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही जुर्माने की राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने का प्रावधान है। कानून में संशोधन के बाद होम स्टे पर्यटन विकास निगम की स्थापना की सूची में शामिल होगा। इसके अलावा संशोधन के बाद पंजीकृत होम स्टे का लाइसेंस दो साल तक वैध माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 100 करोड़ का खनन घोटाला, करवाएंगे जांच :- सुक्खू

Arjuna Award 2023: अर्जुन अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी हिमाचल की कबड्डी स्टार रितु नेगी

Himachal Politics: दूधवाले बनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, दूध की बाल्टियां लेकर कांग्रेस सरकार को याद दिलाई ये गारंटी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment