Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Petrol Diesel Prices: दो दिनों की शांति के बाद देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Today Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Rates, Petrol Price Today, Diesel Price Today, Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Rates Today,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
आज सोमवार यानी 10 मई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के प्राइस में बढ़ोतरी की| पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हो गया है| शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी|

पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपए महंगा हो गया है, वहीं डीजल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है| विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से दाम स्थिर हो गए थे| अप्रैल में 4 बार कीमतें घटी भी थीं, लेकिन चुनावों के नतीजे आते ही अबतक पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं|

इसे भी पढ़ें:  Kanchipuram Firecracker Fire: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे

नजर डालते हैं ताजा रेट पर
आज के बदलाव के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 से बढ़कर 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है| वहीं, डीजल 81.73 से बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है| मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.61 से बढ़कर 97.86 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 88.82 से बढ़कर 89.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है| चेन्नई में पेट्रोल 93.15 से बढ़कर 93.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.96 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है| वहीं कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपए और डीजल की कीमत 84.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है|

इसे भी पढ़ें:  जोशीमठ में खतरनाक हुए हालात, बिजली के खंभे झुकने लगे, बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment