Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा

prime minister jeevan jyoti insurance scheme

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana : आज के वक्त में लगभग सभी लोग जीवन बीमा कराते हैं। हर आदमी को अपने परिवार के लिए बीमा योजना लेनी चाहिए। समय पर कब क्या आन पड़े इसे कोई नहीं जानता। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि किसी न किसी प्रकार की बीमा पॉलिसी ले ली जाए. बीमा पॉलिसी कई बार काफी महंगी होती है। हालांकि यह मध्यम और उच्च वर्ग में ज्यादा प्रचलित है, लेकिन मोदी सरकार ने बदल दिया है। मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए भी जीवन बीमा को आसान कर दिया है।

केंद्र सरकार ने इसके संबंध एक खास योजना लागू कर रखी है जिसका नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana) है। इस योजना के माध्यम से 436 रुपये सालाना खर्च पर 2 लाख रुपये का बीमा तक हो सकता है। बीते सालों में बड़ी संख्‍या में लोग इसके साथ जुड़े हैं ताकि अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2015 में की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  Best Business Idea: इस बिजनेस से केवल एक साल में आप बन सकते हैं करोड़पति

इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक के व्यक्ति को दो लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है। अगर बीमा कवरेज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो जाए तो उसके आश्रित लोगों को दो लाख रुपए का बीमा दिया जाता है। इसके लिए बीमाधारक को केवल प्रति वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है और उसे एक साल (1 जून से लेकर 31 मई) तक की कवरेज मिल जाती है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जिस बैंक में खाता हो, वहां पर PMJJBY के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए हर साल 436 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यदि आप 436 रुपये को 12 भागों में विभाजित करते हैं, तो मासिक खर्च लगभग 36.33 रुपये होगा। यह एक कम राशि है जिसे एक गरीब व्यक्ति भी चुका सकता है। इस बीमा योजना की कवर अवधि 1 जून से 31 मई तक है।

इसे भी पढ़ें:  UPI Payment Limit: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी-NPCI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शन लिमिट, बड़े भुगतान अब होंगे आसान

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana में वर्ष के लिए जीवन कवरेज 

बता दें कि PMSBY के तहत पॉलिसी बीमित व्यक्ति को व्यक्तिगत आकस्मिक दुर्घटना कवरेज प्रदान करती है, जबकि Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत पॉलिसी बीमित व्यक्ति को जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है। बीमाधारक हर साल पॉलिसी का नवीनीकरण कर सकता है। अपनी पसंद के अनुसार, बीमाधारक किसी भी समय योजना से बाहर निकल सकता है और भविष्य में इसे फिर से शुरू कर सकता है। क्योंकि मोदी सरकार की यह योजना बीमाधारक को 1 वर्ष के लिए जीवन कवरेज प्रदान करती है।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 100 करोड़ का खनन घोटाला, करवाएंगे जांच :- सुक्खू

इसे भी पढ़ें:  Dry Fruits Prices Increased: भारत में सूखी मेवों की कीमतों में तेजी, त्योहारी सीजन में बढ़ सकते हैं मिठाइयों के दाम..!

हाईकोर्ट के निर्देश पर DGP कुंडू को बदलना सरकार की मजबूरी बना, अब इन्हें दी जा सकती है नए DGP की जिम्मेदारी

Shri Krishna Janmabhoomi Case: अब मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सर्वे को मंजूरी,

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment