Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News : हिमाचल में रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो-नायब तहसीलदार को दोबारा नौकरी

Himachal News

प्रजासत्ता |
Himachal News :
हिमाचल सरकार राजस्व संबंधी कामों को तेजी देने के लिए रिटायर पटवारी, कानूनगो और नायब तहसीलदार को दोबारा काम दे रही है। इस बारे में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। हिमाचल में रिटायर हो चुके नायब तहसीलदार, पटवारी और कानूनगो को अब दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा।

बता दें कि राजस्व विभाग की तरफ से यह मामला लाया गया सरकार सामने लाया गया, कि राजस्व विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए कुछ समय अवधि के लिए रिटायर पटवारी कानूनगो और नायब तहसीलदार की सेवाएं ली जाए। इससे पहले वर्तमान कर्मचारियों को ही रिलेक्सेशन देकर प्रमोशन देने का प्रस्ताव था, जिस पर वित्त विभाग की आपत्ति के बाद फैसला नहीं हो पाया था।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार
हिमाचल में रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो-नायब तहसीलदार को दोबारा नौकरी
हिमाचल में रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो-नायब तहसीलदार को दोबारा नौकरी

दरअसल, सरकार का दावा है कि राजस्व विभाग में काफी मामले पैंडिंग है और विभाग के पास मैन पावर नही है। ऐसे में रिटायर्ड लोगों को दोबारा रखा जा रहा है। सरकार की तरफ से दोबारा नौकरी पर काम करवाने के एवज में नायब तहसीलदार को 35 हजार वेतन, कानूनगो को 30 हजार और पटवारी को 25 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। सरकार फिलहाल, इन्हें तीन महीने के लिए नौकरी पर रखेगी। फिर जरूरत के हिसाब से इनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा।

Chintpurni Ropeway : व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया चिंतपूर्णी में रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध

Himachal News: सीएम सुक्खू ने शराबी पर्यटकों की कर दी मौज! कहा-नशे में धुत पर्यटकों को जेल नहीं होटल पहुंचाएगी पुलिस

हाईकोर्ट के निर्देश पर DGP कुंडू को बदलना सरकार की मजबूरी बना, अब इन्हें दी जा सकती है नए DGP की जिम्मेदारी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल