Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल विवाद में सुक्खू सरकार के लिए खुशखबरी.! ओबेरॉय ग्रुप को छोड़ना पड़ेगा 500 करोड़ का होटल

Good news for Sukhu government in Hotel Wild Flower Hall controversy

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Hotel Wild Flower Hall Controversy: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले को लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार को अच्छी खबर मिली है। दरअसल शिमला स्थित राज्य सरकार के पास ही रहेगा। ओबेरॉय ग्रुप के पास छराबड़ा में बने इस होटल का कब्जा नहीं रहेगा। यह आदेश शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सुनाया।

हाईकोर्ट के जस्टिस सत्यैन वैद्य की अदालत ने ओबेरॉय ग्रुप द्वारा होटल प्रबंधन के मामले में पुनः विचार वाली याचिका को खारिज कर 2 महीने में होटल का कब्जा सरकार को देने के निर्देश दिए। ऐसे में अब हिमाचल सरकार के पास यह होटल चला जाएगा। मामले में होटल की पोजेशन की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी।

इसे भी पढ़ें:  Vikramaditya Singh Resigns: ब्रेकिंग! विक्रमादित्य सिंह का सुक्खू सरकार के मंत्रीपद से इस्तीफा

बता दें कि यह 20 साल पुराना यह विवाद है, जिसमें पहली बार सरकार ने अपनी प्रॉपर्टी पर कब्जा लेने की कोशिश की थी। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद इस कब्जे को हिमाचल सरकार को छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद वाइल्ड फ्लावर हॉल दोबारा से ओबराय ग्रुप का कब्जा हो गया था। होटल का मामला अदालत में चल रहा था और हाईकोर्ट ने अक्टूबर 2022 को इस संपत्ति के मामले में हिमाचल सरकार को राहत दी थी।

मामले के अनुसार वाइल्ड फ्लावर हाल की संपत्ति का मालिकाना हक राज्य सरकार के पास था। होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम संचालित करता था। ऐसे में एक बार फिर कब्ज़ा सरकार के पास आ गया। हिमाचल सरकार ने इस होटल को अपने कब्जे में ले लिया था। हाईकोर्ट के आदेश पर ही यह कार्रवाई हुई थी। लेकिन हाईकोर्ट में दोबारा होटल प्रबंधन ने याचिका डाली थी, और फिर कब्जे की कार्रवाई पर रोक लग गई थी। हालांकि अब अदालत ने ओबेरॉय ग्रुप द्वारा होटल प्रबंधन के मामले पुनः विचार वाली याचिका को खारिज कर, 2 महीने में सरकार को कब्जा देने के निर्देश दिए है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 से 25 सितंबर को होगा

Hotel Wild Flower Hall Controversy | Good news for Sukhu Government | Oberoi Group no longer has a hotel worth Rs 500 crore

Himachal News: सीएम सुक्खू ने राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का केंद्रीय मंत्री से किया आग्रह

Mandi News: बिंद्रावणी में ओवर टेक विवाद में डूबे दूसरे ड्राइवर का शव ब्यास से मिला

बॉलीवुड की कुल 4400 करोड़ की कमाई में Shahrukh khan की पठान, जवान और डंकी ने दिया 2600 करोड़ का योगदान!

ब्रेकिंग! मंडी में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

2024 में लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक, Royal Enfield से लेकर Honda तक, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

इसे भी पढ़ें:  Himachal: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2415 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment