Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: शिमला में डकैती के आरोप में एक गिरफ्तार, 16.50 लाख रुपये के सोने, चांदी के आभूषण बरामद

Shimla News

शिमला |
Shimla News: शिमला में पुलिस ने लाखों रुपए के गहने चोरी की वारदात को सुलझा दिया है। पुलिस ने आरोपी शुभम गुप्ता को गिरफ्तार करने के साथ उसके द्वारा चोरी किये गए लगभग 16.50 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने भी बरामद किए हैं। शातिर शुभम गुप्ता ने चोरी की इस वारदात को शिमला के उप नगर के ढली में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस को ढली निवासी रमेश कुमार गुप्ता से शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में डकैती की और सोने और चांदी के आभूषण ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल कैबिनेट की बैठक स्थगित

पुलिस ने कहा, “पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने 16.50 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।” टीम ने हाल ही में संजौली क्षेत्र में हुई चोरी के एक ऐसे ही मामले को भी सुलझाया और आरोपियों से लाखों रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए। इसी तरह, पिछले साल ढली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामले भी टीम द्वारा सुलझाए गए थे।

HP Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, होंगे कई अहम फैसले

IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में महिला-पुरुष अग्निवीर भर्ती के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन!

Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक, इस दिन पेश होगा बजट

Shimla News: पुलिस कर्मी समेत चिट्टा रखने के चार दोषियों को एक वर्ष का कारावास, व जुर्माना

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment