Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दुनियाभर में छाई महेश बाबू की Guntur Kaaram फिल्म, बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनर

Guntur Kaaram Worldwide Box Office Collection Day 1

एंटरटेंमेंट डेस्क |
Guntur Kaaram Worldwide Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की देश ही नहीं विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसका ताजा उदाहरण महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम के रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) 12 जनवरी यानी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

अथाडु और खलेजा जैसी हिट फिल्मों के बाद एक बार फिर महेश बाबू और डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने ‘गुंटूर करम’ से कमबैक किया है। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) रिलीज होने के पहले ही लोग मूवी देखने के लिए प्री बुकिंग बड़ी संख्‍या में कराई हैं।

इसे भी पढ़ें:  Sarzameen Teaser: पृथ्वीराज-काजोल के साथ इब्राहिम अली खान आतंकी के किरदार में

खासतौर पर यूएस में फिल्म की प्री बुकिंग का आंकड़ा एक मिलियन पार कर चुका है। ‘गुंटूर कारम’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग कलेक्शन कि बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के फर्स्ट डे के लिए देश भर में 11 लाख 11 हजार 772 टिकट बुक हुए थे। इसी के साथ इस ‘गुंटूर कारम’ ने एडवांस बुकिंग में ही 24.79 करोड़ की कमाई कर ली थी। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें फेर-बदल हो सकता है।

बता दें कि गुंटूर करम फिल्म में महेश बाबू, पूजा हेगड़े, श्रीलीला, जॉन अब्राहम, जगपति बाबू मीनाक्षी चौधरी लीड रोल निभाते दिखेंगे। इसके अलावा लोग पर्दे पर प्रकाश राज, जयराम, राम्या कृष्णन, वेनेला किशोर, ईश्वरी राव सहित कई फेमस एक्‍टर भी हैं।

इसे भी पढ़ें:  अक्षय कुमार भारत बचाव रेस्क्यू, Mission Raniganj: 'द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के लिए सिख के किरदार में वापस लौटे!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर करम’ के रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में ये फिल्म सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है। बता दें कि सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्ट फिल्म गदर 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 40.10 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसी के साथ ‘गुंटूर करम’ 2024 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्मों, “Bhool Bhulaiyaa 3 और Aashiqui 3” से 2024 में मचाएंगे धमाल…

Maruti Wagon R Specification and Features: नए अवतार के साथ आई Maruti की ये धाँसू कार, जानिए कब होंगी लॉन्च

इसे भी पढ़ें:  Kantara Chapter 1 Global Success: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की धूम, 6 दिन में 444.75 करोड़ की कमाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया दर्शकों का आभार

Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक, इस दिन पेश होगा बजट

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल