Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ram Mandir Ayodhya को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, बोला- मैं दाऊद का आतंकी हूं..

Ram Mandir Ayodhya Bomb Blast Threatening

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Ram Mandir Ayodhya Bomb Blast Threatening : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ घंटे बाकी हैं। इस बीच राम मंदिर को बम धमाका करके उड़ाने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद इंतेखाब को बिहार की अररिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि मैं दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकवादी हूं, राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा… मेरा नाम छोटा शकील है।’

आरोपी बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का रहने वाला 21 वर्षीय मोहम्मद इंतेखाब पुत्र मोहम्मद इब्राहिम है, जिसमें अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि हां, वह राम मंदिर अयोध्या को बम धमाका करके उड़ाना चाहता है। अगर पुलिस उसे न पकड़ती तो वह 22 जनवरी को धमाका जरूर करता।

इसे भी पढ़ें:  कर्नाटक में सिंगर कैलाश खेर पर हमला

मोहम्मद ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके शुक्रवार रात को राम मंदिर को उड़ाने (Ram Mandir Ayodhya Bomb Blast Threatening )की बात कही। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उससे कुछ पूछना चाहा, आरोपी ने फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुंरत आरोपी की तलाश शुरू की।

साइबर क्राइम सेल ने तुरंत कॉल रिकॉर्ड को स्कैन किया तो पता चला कि फोन नंबर बलुआ गांव के मूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम के नाम पर रजिस्टर्ड था। पलासी पुलिस स्टेशन की टीम ने मोहम्मद इब्राहिम के घर छापा मारा तो उसक बेटा मोहम्मद इंतेखाब पुलिस को देखकर घबरा गया। यह देखकर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Punjab में हड़ताली PCS अफसरों को CM भगवंत मान की चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अररिया SP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद इंतेखाब से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया कि उसने ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कई बार फोन किया था। राम मंदिर  (Ram Mandir Ayodhya) को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, लेकिन कॉल करने के बाद 6 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Indian Railway Recruitment 2024 : इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती

VIP Number E Auction in Himachal: गाड़ी के लिए चाहिए VIP नंबर 0001 तो 22 जनवरी को शुरू होगी ई-ऑक्शन

इसे भी पढ़ें:  National News: मोदी सरकार ने अनुराग ठाकुर को दी नई जिम्मेदारी, इस संसदीय समिति का बनाया अध्यक्ष

सीएम सुक्खू ने Himachal Pradesh में किया 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान..

Ram Murti In Shimla: राजधानी शिमला के जाखू में जल्द लगेगी भगवान श्री राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति

Ram Mandir Ayodhya से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment