Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Politics: निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा के पिता पर FIR दर्ज

Himachal Politics FIR registered against independent MLA Ashish Sharma and Chaitanya Sharma's father

Himachal Politics: शिमला पुलिस ने कांग्रेस के बागी व गगरेट के निष्कासित विधायक चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) के पिता और हमीरपुर (Hamirpur) से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ( Ashish Sharma )के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों के विरूद्ध शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं। कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्व गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। इनके अलावा एफआईआर में अन्य अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एफआईआर में 171 ए और 171सी, 120 बी और भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के सेक्शन 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम लगने से नामजद लोगों की परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि पीसी एक्ट में जमानत का प्रावधान नहीं है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर एफआईआर में क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य विधायकों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: सरकार की नाकामियों के जश्न से प्रियंका गांधी ने बनाई दूरी :- जयराम ठाकुर

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन करने के आरोप लगाए गए हैं।

Himachal की कलह सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई 6 सदस्यों की कमेटी

Electoral Bond Case: SBI की अर्जी पर आज अहम सुनवाई, क्‍या सुप्रीम कोर्ट बढ़ाएगा समय सीमा..?

Himachal Politics : लोकतांत्रिक प्रकिया से चुने प्रतिनिधियों को काले नाग की संज्ञा देना अनुचित : विपिन परमार

इसे भी पढ़ें:  सावधान! हिमाचल में बनीं 9 दवाओं के सैंपल फेल,मलेरिया,शुगर,दस्त बुखार के लिए बनी दवाएं शामिल

Himachal Politics: राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार विधायकों पर बना रही दबाव : जयराम

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment