Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Madgaon Express Movie New Song: मडगांव एक्सप्रेस का नया गाना “हम यहीं ” हुआ रिलीज, कुणाल खेमू ने दी है आवाज

Madgaon Express Movie New Song 'Hum Yahin' released,

पूजा मिश्रा |
Madgaon Express Movie New Song: रितेश सुदवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मडगांव एक्सप्रेस के साथ ऑडियंस को हंसी से भरा सफर कराने का इरादा किया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस ने बेसब्री देखने मिल रही है। एक्टर्स द्वारा लगातार शेयर किए जाने वाले BTS की झलक के साथ गानों ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से एक और शानदार कड़ी को पेश किया है, जी हां! हम बात कर रहे हैं हम यहीं गाने की जिसे मल्टी टैलेंटेड कुणाल खेमू ने अपनी आवाज से सजाया है, जो दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा करेगा, साथ ही फैंस के दिलों को छुएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

गाना हम यहीं दोस्तों के अनमोल यागों को याद दिलाता है, जिसमें साझेदारी और खुशी का एहसास है। दिल को छू लेने वाले बोल और खूबसूरत धुन सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है।

इसे भी पढ़ें:  'बम बम भोले' बना ग्लोबल होली एंथम, साजिद नाडियाडवाला की 'Sikandar' ने मचाया तहलका!

अंकुर तिवारी जिन्हें उनके संगीत की इमारत के लिए जाना जाता है, उन्होंने हम यहीं के लिए म्यूजिक कंपोज किया है, इतना ही नहीं उन्होंने इसमें अपना सिग्नेचर टच भी दिया है। गाने को सच में सबसे खास बनाती है कुणाल खेमू की इन्वॉल्वमेंट, जैसे की उनका को-कंपोजर, सिंगर, और लिरिशिएट के रूप में काम करना। उनके पर्सनल टच ने ट्रैक को बेहद खूबसूरत बनाया है।

ब्रैडले टेलिस द्वारा साउंड प्रोडक्शन , गाने को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है। गाने के हर नोट पूरी तरह से सुनने वालों के इमोशन को छूती है और इस तरह से यह दर्शकों को उत्साहित करने के लिए पूरी तरह से सेट है।

इसे भी पढ़ें:  शिवकार्तिकेयन ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए की KGF Superstar Yash की तारीफ.!

मडगांव एक्सप्रेस वादा करती है कि ये बेहद मजेदार फिल्मी सफर होने वाली है, जिसमें हंसी, दोस्ती, और दिल को छू लेने वाले पल होंगे, और हम यहीं इस सफर के लिए बिल्कुल सही माहौल सेट करता है।

“बचपन के सपने… लग गए अपने,” इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Himachal News: चुनाव आयोग के निर्देश पर हिमाचल के गृह सचिव अभिषेक जैन को पद से हटाया गया

इसे भी पढ़ें:  Vanvaas Trailer: सनी देओल ने देखा 'वनवास' का ट्रेलर, भावुक होकर छलके आंसू!

Shimla News: दु:खद ! हिमाचल के पूर्व आईएएस के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Electoral Bonds: हिमाचल में सुन्नी डैम का ठेका मिलने के तुरंत बाद इस BJP सांसद की कंपनी ने खरीदे 45 करोड़ के बॉन्ड

SC-ST Development Fund: एससी-एसटी विकास निधि के लिए “स्पेशल एक्ट” बनाने के लिए मुहिम तेज हुई

Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने

Shimla: झूठी गारंटी पूरा करने वाला झूठा फॉर्म वापसी लो नहीं तो होगा विरोध : धर्माणी

Madgaon Express Movie New Song | Hum Yahin new song

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment