Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Air Force Convoy Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, 4 घायल

Air Force Convoy Attack in Punch

Air Force Convoy Attack in Punch : लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक  ( Air Force Convoy Attack )काफिले पर घात लगाकर हमला किया है। शनिवार शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में आतंकियों ने एयरफोर्स के 2 वाहनों पर हमला किया। इस हमले में एक सैनिक शहीद हो गया है और चार अन्य सैनिक घायल हैं.

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने AK असॉल्ट राइफल्स से आतंकियों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और जंगलों में भाग गए। फायरिंग में वाहन में सवार एयरफोर्स के जवानों को गोलियां लगीं, जिन्हें एयरलिफ्ट करके ऊधमपुर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है और 3 अन्य घायल जवानों की हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें:  दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज यूपी के इस शहर से होगा शुरू, देश क्या विदेश की नदियां भी देंगी दर्शन

हमले ( Air Force Convoy Attack ) की जानकारी के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश का अभियान किया जा रहा है।

बता दें कि देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सीट के तहत आता है। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत आता है और इस इलाकें में छठे फेज में 25 मई को मतदान होना है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच, मतदान से ठीक पहले आतंकी हमला और एयरफोर्स के जवान टारगेट, आखिर क्या है आतंकियों के नापाक मंसूबे?

इसे भी पढ़ें:  इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होंगे 12 सुखोई SU-30 MKI Fighter Jets, भारतीय हथियारों और सेंसर से होंगे लैस

Air Force Convoy Attack के बाद वायु सेना ने दी जानकारी 

वहीँ हमले को लेकर वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा, “पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। ”

Air Force Convoy Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, 4 घायल

HPPSC Result : पोस्ट कोड संख्या 817 के 479 पदों का परीक्षा परिणाम जारी

Punjab Kings Home Ground: पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड में धोनी के फैंस ज्यादा..

इसे भी पढ़ें:  पुंछ में पूर्व विधायक के घर पर मिला ग्रेनेड, चार दिन पहले हुआ था ब्लास्ट

Himachal Politics: हमने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा, कांग्रेस बताए उन्होंने क्या किया : कश्यप

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.