Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: सोलन जिला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में चार जून तक छुटियाँ, उपायुक्त ने दिए आदेश

Solan News:

सोलन |
Solan News: ज़िला दण्डाधिकारी मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल चार जून तक बंद रखने से सम्बन्धित आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार भारतीय मौसम विभाग की ओर से 30 मई से 03 जून, 2024 तक सोलन ज़िला में हीट वेब चलने तथा शुष्क मौसम रहने की चेतावनी जारी की गई है।

इसके दृष्टिगत उप निदेशक उच्चतर शिक्षा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को इस अवधि में बंद रखने सम्बन्धी आग्रह किया गया है। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत सोलन ज़िला में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सभी स्कूल 30 मई से 04 जून, 2024 तक बंद रहेंगे। आदेशों के अनुसार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टॉफ को स्कूलों में उपस्थित रहना होगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर,स्कूटी पर सवार महिला की हुई मौके पर मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now