Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi News: मंडी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया

मासूम से रेप

मंडी।
Mandi News: मंडी जिला के लड़भडोल में गुरु शिष्या के रिश्ते केके शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहां एक प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत अपराध के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जोगिंदरनगर उपमंडल के लड़बडोल क्षेत्र में स्थित स्कूल की चार छात्राओं की शिकायत के बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बाल हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम ने चारों ‘पीड़िताओं’ से मुलाकात की और जोगिंदरनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें:  सुन्दरनगर: दुर्गम पंचायत सेरी कोठी की रोशनी ठाकुर AIIMS भुवनेश्वर उड़ीसा में बनी नर्सिंग ऑफ़िसर

आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

जोगिंदरनगर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी को सोमवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक लड़कियों से अपने निजी अंग दिखाने के लिए कहता था और उन्हें अपना निजी अंग भी दिखाता था। चार ‘पीड़िताओं’ में से दो प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं हैं जबकि दो कक्षा छह की छात्राएं हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने अन्य छात्राओं और उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की। अखिल भारतीय जनबाड़ी महिला समिति की जोगिंदरनगर इकाई ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और आरोप लगाया कि राज्य में इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं।
-ख़बर इनपुर भाषा-

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: मंडी के पधर में सनसनीखेज मामला, नाबालिग के गर्भवती होने की जांच के बीच सौतेले पिता ने की आत्महत्या
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.