Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shrikhand Yatra 2024: श्रीखंड यात्रा में लंगर सेवा के लिए जा रहे सेवादार की मौत..!

Shrikhand Yatra 2024: श्रीखंड यात्रा में लंगर सेवा के लिए जा रहे सेवादार की मौत..!

कुल्लू |
Shrikhand Yatra 2024: कुल्लू जिला में श्रीखंड यात्रा में लंगर सेवा के लिए जा रहे एक सेवादार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिद्धार्थ शर्मा (31) रामपुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार घायल अवस्था में सिद्धार्थ को बीती शाम को ही रामपुर के खनेरी अस्पताल से IGMC शिमला रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

सूचना के अनुसार, सिद्धार्थ श्रीखंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा के लिए घर से निकला था। सिद्धार्थ सहित समिति के दूसरे सदस्यक भी लंगर के लिए सामान लेकर जा रहे था। वीरवार दोपहर को सामान ले जाते हुए श्रीखंड की चढ़ाई चढ़ते वक्त बराहटी नाला के समीप सिदार्थ का पैर फिसलने के बह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश: 4.58 ग्राम चरस , 0.47 ग्राम MDMA , 1.94 ग्राम कोकीन व 6.48 ग्राम गांजा बरामद

इसके बाद घायल अवस्था में सिद्धार्थ को रेस्क्यू कर सिंहगाड बेस कैंप तक पहुंचाया गया। यहां से उसे निरमंड अस्पताल ले जाया गया। हालत खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने पहले खनेरी अस्पताल भेजा, सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ तो शिमला IGMC रेफर किया गया। जहाँ उनकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

सिद्धार्थ शर्मा रामपुर बाजार में दुकान चलाता था। वह रामपुर की एक समिति का भी सदस्य है। यह समिति हर साल श्रीखंड यात्रा के दौरान लंगर सेवा करती है। सिद्धार्थ शर्मा अपने पीछे पांच साल की बेटी, गर्भवती पत्नी, माता-पिता और एक बहन को छोड़ गए हैं। परिजनों का घर पर रो रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्‍लू अस्‍पताल में चिकित्‍सकों की कमी, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ग्रामीणों सहित धरने पर बैठे

Shrikhand Mahadev Yatra 2024 यात्रा के दौरान अब तक 5 श्रद्धालु गंवा चुके जान

श्रीखंड के रास्ते में यह इस वर्ष पांचवीं मौत है, जबकि इस वर्ष श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने के बाद यह पहली मौत हुई है। जबकि यात्रा शुरू होने से पहले ही चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.