Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jail Warder Exam Answer Key: जेल वार्डर लिखित परीक्षा की Answer Key जारी,

Jail Warder Exam Answer Key:

शिमला |
Jail Warder Exam Answer Key: कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग, हिमाचल प्रदेश में पुरुष एवं महिला वार्डर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 28/07/2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे शिमला, मण्डी एवं धर्मशाला में आयोजित की गई थी।

उपरोक्त्त लिखित परीक्षा की अनंतिम उतर कुंजी (Provisional Answer Key) कारागार विभाग की चैबसाइट “admis..nic.in/hpprisons/” में अपलोड कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी अनंतिम उतर कुंजी के सन्दर्भ में कोई आपति है तो वह अपनी आपतियां/अनुरोध अनंतिम उतर कुंजी (Provisional Answer Key) के साथ सलग्न प्रपत्र (enclosed proforma) पर स्वंय अथवा अपनी पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से दिनाकं 03.08.2024 सायं 05:00 बजे तक विभाग की सरकारी ई-मेल dg-prison- hp@nic.in पर भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  RPSC School Lecturer Recruitment 2025: राजस्थान में 3,225 पदों पर सुनहरा मौका, 14 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू !

उतर कुंजी के सन्दर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपतियां/अनुरोध ही स्वीकार किये जाऐगें। दिनाकं 03.08.2024 सायं 05:00 बजे के बाद इस सन्दर्भ में कोई भी आपति/अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.