Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: समेज त्रासदी में लापता हुए लोगों में से चार शव सुन्नी के दोघरी में हुए बरामद, अब तक 14 शव बरामद..! 

Bilaspur News, Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News Kangra News himachal news, Sirmour News:

Shimla News: बीते दिनों समेज हुई त्रासदी (Samej Tragedy) के बाद से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद हुए है। इनको मिलाकर अभी तक शवों की संख्या 14 हो गई है। प्रथम दृष्टया में दो शव पुरुषों के हैं और एक लड़की का शव है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है।

इसके साथ ही एक अन्य शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। यह भी प्रथम दृष्टया में महिला का बताया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि शव क्षत-विक्षत है। शवों को रेस्क्यू किया जा रहा है जिसके बाद इन्हे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन कुल्लू को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  कोरोना कर्फ्यू के चलते HPU ने स्थगित किए 25 मई को प्रस्तावित शिक्षकों के साक्षात्कार

हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते (31 जुलाई ) बुधवार रात को आई तबाही में कई परिवार उजड़ गए। प्रदेश में अब भी छह जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद 53 लोग लापता हैं। इनमें रामपुर के समेज में 36, बागीपुल में पांच, मंडी के राजबन और कुल्लू जिले के श्रीखंड में दो-दो लोग लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की ओर से लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

इसे भी पढ़ें:  होर्डिंग फाड़ने के मामले में कांग्रेस हाईकमान ने तलब की रिपोर्ट, केस दर्ज कराने की भी तैयारी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.