Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: बद्दी में एटीएम में बड़ी लूट, शातिरों ने 18 लाख रुपये चुराए..!

Solan News: बद्दी में एटीएम में बड़ी लूट, शातिरों ने 18 लाख रुपये चुराए..!
Solan News: बद्दी के मानपुरा इलाके में एटीएम लूट (Baddi ATM Rrobbery) की एक बड़ी घटना सामने आई। एटीएम से लगभग 18-19 लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जनच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की पहचान कर उन्हें दबोचा जा सके।
जानकारी के अनुसार आशीष शर्मा, जो शिमला और सोलन जिलों में SBI एटीएम की देखरेख करते हैं, ने मानपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि खरुणी (बागवानिया) के दो एटीएम गैस कटर से काटकर अज्ञात चोरों ने कैश चुरा लिया।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने होटल क्राउन कम्फर्ट से एक गाड़ी, जिसका नंबर DL2CBC-4435 था, चुराई और उसी गाड़ी में एटीएम लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। एटीएम से लगभग 18-19 लाख रुपये की चोरी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला बद्दी पुलिस के एडिशनल एसपी अशोक वर्मा और डीएसपी खजाना राम मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई शुरू करेगी।
इसे भी पढ़ें:  इस बार 25,26,27 जून को होगा माँ शूलिनी मेला, 28 की सरकारी छुट्टी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.