Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Uorfi Javed Show Follow Kar Lo Yaar: ऊर्फ़ी जावेद के शो फॉलो कर लो यार” के लॉन्च की घोषणा, इस दिन होगा प्रीमियर!

Uorfi Javed Follow Kar Lo Yaar OTT release date Prime Video:

Uorfi Javed Follow Kar Lo Yaar OTT release date Prime Video: भारत में मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज़, फॉलो कर लो यार के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया।

सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस की गई और संदीप कुकरेजा द्वारा डायरेक्ट की गई नौ-एपिसोड की यह सीरीज़ भारत की सबसे बड़ी वायरल सनसनी ऊर्फ़ी जावेद (Uorfi Javed ) के जीवंत और मनोरम जीवन का एक अनफ़िल्टर्ड और गहन दृष्टिकोण है।

फॉलो कर लो यार का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में 23 अगस्त को हिंदी में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ किया जायेगा।

फॉलो कर लो यार प्राइम मेंबरशिप में शामिल की जाने वाली बिल्कुल नई सीरीज़ है। भारत के प्राइम मेंबर्स को बचत, सुविधा और मनोरंजन का आनंद मिलता है, और यह सब सिर्फ़ ₹1499/साल की एक ही मेंबरशिप में।

Follow Kar Lo Yaar OTT release date Prime Video
Follow Kar Lo Yaar OTT release date Prime Video

लीक से हटके और अपनी तरह की एक अलग रियलिटी-फॉलो सीरीज़, ऊर्फ़ी जावेद (Uorfi Javed ) के राज़ को सबके सामने लाती है, जो कि एक ऐसी हस्ती है जिससे कुछ लोग नफरत करते हैं, बहुत से लोग प्यार करते हैं और इन सबके बावजूद उसे कोई भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें:  Amitabh Bachchan: आंखें की दिलचस्प कहानी! विपुल अमृतलाल शाह ने बताया अमिताभ बच्चन को मनाने के लिए लिया था इतना समय

फॉलो कर लो यार दर्शकों को ऊर्फी की राज़ों से भरी दुनिया में ले जायेगी, जिसका लाइमलाइट हमेशा पीछा करती है, साथ ही यह सीरीज़ पर्दे के पीछे के पूरे ड्रामे की एक अनफ़िल्टर्ड झलक भी दिखाती है।

चमक-दमक और ग्लैमर से परे, इंस्टाग्राम के फिल्टर से आगे, अजीबोग़रीब सोशल पोस्ट्स और स्टोरीज़ से भी आगे, यह अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ सोशल मीडिया के बाहर ऊर्फ़ी की ज़िंदगी, उनके मुश्किल सफर, बेहिसाब रुकावटों को पार करने, मशहूर होने, मशहूरियत और किस्मत की उनकी लगातार तलाश और उनकी डिसफंक्शनल पारिवारिक ज़िंदगी के मुश्किलों से भरे उतार-चढ़ाव के बारे में सच्ची, असल हक़ीक़त को उजागर करती है।

“डटकर सामना करने और इच्छाओं की कहानियाँ हमेशा दर्शकों को पसंद आयेंगी, और लखनऊ की एक साधारण लड़की से लेकर देश के सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक बनने तक का ऊर्फ़ी का सफ़र किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

उनकी कहानी फैशन और मनोरंजन की दुनिया में अपना एक अलग रास्ता बनाने के उनका अटूट पक्का इरादा और जुनून बयाँ करते हैं, क्योंकि वे अपनी छोटी सी शुरुआत से सोशल मीडिया सनसनी और एक गंभीर आंत्रप्रेन्योर बनने तक पहुँची हैं,” प्राइम वीडियो, इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा।

इसे भी पढ़ें:  Sanjay Leela Bhansali की 'देवदास' का 'डोला रे डोला' 2000 के दशक के सबसे बेहतरीन बॉलीवुड सॉन्ग में 8वें स्थान पर!

“सोल और निर्देशक संदीप कुकरेजा के साथ, हम फॉलो कर लो यार को पेश करते हुए बेहद खुश हैं, जो कि एक दिलक़श और मनोरंजक रियलिटी-फॉलो सीरीज़ है जो पूरी दुनिया के दर्शकों को ज़रूर पसंद आयेगी।”

पेश किया जायेगा ऊर्फ़ी जावेद (Uorfi Javed ) का दिलचस्प और सनसनीखेज़ सफ़र 

सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेज़ेस ने कहा, “हम फॉलो कर लो यार के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद ख़ुश हैं, जिसमें ऊर्फ़ी जावेद (Uorfi Javed )का दिलचस्प और सनसनीखेज़ सफ़र पेश किया जायेगा।

मुंबई के बाहर के शहर से आनेवाली लड़की से लेकर 2022 में एशिया की सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बनने तक, उनकी ज़िंदगी और बैकस्टोरी को लेकर सालों से लोगों की जिज्ञासा बनी रही है, क्योंकि वे (Uorfi Javed )लगातार सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Chandu Champion World Wide Collection: चंदू चैंपियन का प्रोडक्शन कॉस्ट को पार कर 96 करोड़ का शानदार वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

हमें पूरा भरोसा है कि भारत और दुनिया भर के 240 देशों और प्रदेशों में प्राइम वीडियो के दर्शक ऊर्फ़ी की ज़बरदस्त कहानी की तह-ए-दिल से सराहना करेंगे और उसके साथ ख़ुद को जुड़ा हुआ पायेंगे, जो कि न सिर्फ़ मनोरंजन करती है बल्कि प्रेरित भी करती है और जमकर डटे रहने का भी प्रतीक हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now