Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब

Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले वेंटिलेटरों की स्थिति को लेकर चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर की संख्या भले ही 914 हो, लेकिन इनमें से अधिकांश खराब पड़े हैं और उपयोग के लायक नहीं हैं। तकनीकी स्टॉफ की कमी के कारण भी बहुत से वेंटिलेटर इस्तेमाल में नहीं आ पा रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के अनुसार, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कुल 914 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। इनमें से केवल 416 वेंटिलेटर ही क्रियाशील हैं, जबकि 498 वेंटिलेटर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इनमें से 126 वेंटिलेटर पूरी तरह से खराब हैं, जबकि बाकी तकनीकी स्टॉफ की कमी और अन्य समस्याओं के कारण निष्क्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पिता-पुत्र के बाद अब पहली बार दिखेगा पति-पत्नी का कॉम्बिनेशन

खराब वेंटिलेटर की संख्या और स्थिति:

  • नेरचौक मेडिकल कॉलेज (मंडी): 51 वेंटिलेटर खराब
  • आईजीएमसी (शिमला): 29 वेंटिलेटर खराब
  • चंबा मेडिकल कॉलेज: 14 वेंटिलेटर खराब
  • हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: 10 वेंटिलेटर खराब
  • पालमपुर सिविल अस्पताल: 2 वेंटिलेटर खराब
  • रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल: 1 वेंटिलेटर खराब
  • सिविल अस्पताल रोहड़ू: 4 वेंटिलेटर खराब
  • जोनल अस्पताल रिपन (शिमला): 2 वेंटिलेटर खराब
  • कमला नेहरू अस्पताल: 2 वेंटिलेटर खराब
  • नाहन मेडिकल कॉलेज: 10 वेंटिलेटर खराब
  • सिविल अस्पताल अर्की: 2 वेंटिलेटर खराब
  • क्षेत्रीय अस्पताल सोलन: 1 वेंटिलेटर खराब

उपयोग में न आने वाले वेंटिलेटर:

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 51 वेंटिलेटर तकनीकी स्टाफ की कमी के कारण काम नहीं आ रहे हैं। इसी तरह, टांडा मेडिकल कॉलेज में 46, रिकांगपिओ अस्पताल में 22, और अन्य अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में वेंटिलेटर निष्क्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें:  कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जाँच 18 से

ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति:

प्रदेश में 56 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और 2 मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट हैं। इनमें से 32 पीएसए प्लांट और 1 मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट ही चालू हैं। 24 पीएसए प्लांट और 1 मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट बंद पड़े हैं। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मरीजों की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं, लेकिन बंद पड़े प्लांट्स के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  उपलब्धि ! हिमाचल की बेटी Bindiya Kaushal ने रचा इतिहास, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर फहराया तिरंगा...
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now