Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: HRTC ने अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी!

HP Bus Fare Hike: हिमाचल में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये, अधिसूचना जारी..! न्यूनतम बस किराया एचआरटीसी की बस सेवा Himachal News

Himachal News: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अगस्त महीने में अपनी कमाई में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की है। यह निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि घाटे के दौर से गुजर रहे एचआरटीसी ने अपनी कमाई बढ़ाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल कमाई बढ़कर 70 करोड़ पहुंच गई है।

वहीं अगर बात करे अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बीते साल अगस्त माह में निगम ने 51 करोड़ कमाए थे। 2022 में कमाई 58 करोड़ थी, लेकिन इस साल कमाई बढ़कर 70 करोड़ पहुंच गई है।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मौजूदा वित्तिय वर्ष के दौरान एचआरटीसी ने पहले 5 महिनों के दौरान 48 करोड़ की अतिरिक्त आय अर्जित की है। अगस्त माह में एचआरटीसी ने 70 करोड़ की कमाई की है। जो बीते साल के मुकाबले 37.5 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़ें:  मनाली-नारकंडा- कुफरी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी , पारा शून्य से नीचे लुढ़का

निगम प्रबंधन की माने तो आय में बढोतरी के चलते निगम डीजल व स्पेयरपार्ट के डिलरों को समय पर पेमेंट देने में सक्षम हो गया है। निगम प्रबंधन द्वारा निगम की माली हालत को सुधारने के लिए रोजाना रूटों की मानिटरिंग की जा रही है। निगम प्रबंधन को उम्मीद है कि इस वित्तिय वर्ष में निगम बीते साल के मुकाबले 80 करोड रूपये की अतिरिक्त आय अर्जित करेगा।

वहीं इस साल एचआरटीसी की ओर से शुरू की गई नई टिकट प्रबंधन प्रणाली से यात्रियों की सुविधा बढ़ी है। यात्री अब यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी किराये का भुगतान कर पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने कसौली की वादियों में बने इस पांच सितारा रिजॉर्ट में बेहद गोपनीय तरीके से की शादी..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now